बीएचयू परिसर में सड़क हादसा, छात्र की मौत, दो घायल
Udaipur Kiran Hindi December 13, 2025 08:47 PM

वाराणसी, 13 दिसंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से टकरा गई. हादसा होलकर भवन के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलते ही लंका पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा, जबकि मृत छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. मृतक की पहचान सोनू सुथर के रूप में हुई है, जो एमपीएड द्वितीय वर्ष का छात्र था.

हादसे में गंभीर रूप से घायल छात्रों में मनीष कुमार जो राजीव गांधी साउथ कैंपस में बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री का छात्र है. संतोष कुमार, बीपीएड द्वितीय वर्ष का छात्र शामिल हैं. दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उनका इलाज ट्रॉमा सेंटर में जारी है.

बताया जा रहा है कि तीनों छात्र देर रात कहीं से विश्वविद्यालय परिसर लौट रहे थे.

मनीष कुमार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए वाराणसी आया था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन से नियंत्रण खोना सामने आया है. मामले की जांच जारी है.

————–

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.