रेलवे स्टेशनों का डीआरएम करेंगे निरीक्षण, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा पर रहेगा विशेष फोकस
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 11:42 AM

गोपालगंज, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) .पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), वाराणसी मंडल, आशीष जैन मंगलवार को थावे जंक्शन एवं अन्य रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे.

रेल सूत्रों के अनुसार डीआरएम सुबह आठ बजे गोरखपुर जंक्शन से अपने निरीक्षण दौरे की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वे गोरखपुर से पनियहवा जंक्शन, Captain गंज जंक्शन होते हुए विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से रेल सुरक्षा और परिचालन व्यवस्था का जायजा लेंगे. निरीक्षण कार्यक्रम के तहत डीआरएम संबंधित स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म, ट्रैक, सिग्नलिंग व्यवस्था, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों की समीक्षा करेंगे.

इसके बाद वे स्पेशल ट्रेन से थावे जंक्शन पहुंचेंगे, जहां स्टेशन की आधारभूत संरचना, टिकटिंग व्यवस्था, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया जाएगा.

रेल अधिकारियों के अनुसार डीआरएम का यह दौरा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और रेल सुरक्षा को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. थावे जंक्शन निरीक्षण के बाद डीआरएम सिवान और भटनी होते हुए वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे. थावे स्टेशन मास्टर ने बताया कि डीआरएम के आगमन को लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सुचारु और संतोषजनक पाई जा सकें

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.