जींद : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनरेगा नाम बदलाव के विरोध में किया प्रदर्शन
Udaipur Kiran Hindi December 22, 2025 11:42 AM

जींद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) . भाजपा सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के नाम परिवर्तन व योजना को कमजोर करने के रोष स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने sunday को सरकार का पुतला फूंका. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिषिपाल हैबतपुर के नेतृत्व में पुराना बस अड्डा के निकट एकत्रित हुए और पुतला दहन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गरीबों का हक छीनने का काम कर रही है.

हर आदमी को काम और काम के बदले पूरा दाम यही कांग्रेस पार्टी की सोच रही है. कांग्रेस जब भी सत्ता में रही है तो मनरेगा को सभी दलों से लागू कर कानून बनाया था. सौ दिन के रोजगार की योजना गीरब के हक में बनाई थी. आज जो भाजपा सरकार इसका नाम बदल रहे हैं और जो महात्मा गांधी की तस्वीर हटाई है, उसकी कांग्रेस पार्टी निंदा करती है. गरीबों का जो हक छीना जा रहा है. इसके विरोध में प्रदर्शन किया है. गरीब का हक मारने का काम भाजपा कर रही है लेकिन कांग्रेस सरकार ऐसा नही करने देगी. इसी विरोध में कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला फूंका है.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिषिपाल हैबतपुर ने कहा कि यह सिर्फ नाम का बदलाव नही बल्कि महात्मा गांधी की विरासत और ग्रामीण मजदूरों के अधिकारों पर हमला है. मोदी सरकार ने योजना से गांधी जी का नाम हटा कर उनकी विचारधारा को कमजोर करने की कोशिश की है. साथ ही केंद्र, राज्य फंडिंग में बदलाव से राज्यों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. जिससे योजना प्रभावी ढंग से नहीं चल पाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.