Joke 1:
संजू अपना लेसन याद करके नहीं आया
टीचर- अपना लेसन याद क्यों नहीं किया?
संजू- जी मैम, कल रात को जैसे ही पढ़ने बैठा, लाइट चली गई
टीचर- तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई, पर जैसे ही पढ़ने बैठा फिर चली गई
टीचर- अरे तो फिर लाइट नहीं आई क्या?
संजू- आई थी, पर मैं फिर इस डर से पढ़ने नहीं बैठा कि फिर से ना चली जाए!
Joke 2:
साली- कल मेरा बर्थडे है?
जीजा- एडवांस में हैप्पी बर्थडे.
साली- तुम मुझे क्या गिफ्ट दोगे?
जीजा- क्या चाहिये?
साली- रिंग?
जीजा- ठीक है एक नहीं दो रिंग दूंगा, पर उठाना मत बैलेंस नहीं है

Joke 3:
पप्पू- इतनी देर से तुम क्या सोच रहे हो?
गप्पू- जानते हो कल रात की आंधी में
एक टी शर्ट मेरे घर आकर गिर गई.
पप्पू- तो इसमें क्या हुआ?
गप्पू- सोच रहा हूं कि मैचिंग पैंट ले लूं या फिर
एक और आंधी का इंतजार करूं।
Joke 4:
मास्टर जी- पप्पू, तुम्हारे पड़ोस के दादाजी आजकल दिखाई नहीं दे रहे हैं...?
पप्पू- सर वो गुजर गए...!
मास्टर जी- अरे, क्या हुआ था उन्हें...?
पप्पू- वो टीवी पर योग सीखाने वाले बाबा को देखकर योगा कर रहे थे...!
मास्टर जी- अच्छा, फिर...?
पप्पू- बाबा ने निर्देश दिया गहरी सांस अंदर लो और जब मैं कहूं तब बाहर छोड़ना...
मास्टर जी- अच्छा फिर...?
पप्पू- फिर क्या अचानक लाइट चली गई और
तीन घंटे बाद जब लाइट आई तब तक दादाजी चल बसे थे...!

Joke 5:
बेटी (पिता से)- मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और उसके
साथ भाग रही हूं
पिता- बहुत बढ़िया, मेरे पैसे और समय दोनों बच गए
बेटी- पापा, मैं चिठ्ठी पढ़ रही हूं,
जो मम्मी रख कर गई हैं
बेटी की बात सुनकर पिता बेहोश.....