Mohammed Rafi Birth Anniversary: 2 शादी, 7 बच्चे, अंतिम यात्रा में उमड़े थे 10 लाख लोग, ऐसी थी मोहम्मद रफी की लाइफ
TV9 Bharatvarsh December 24, 2025 09:42 AM

Mohammed Rafi Birth Anniversary: बॉलीवुड इतिहास के सबसे पसंदीदा और सबसे लोकप्रिय गायकों में से एक मोहम्मद रफी की आज 101वीं बर्थ एनिवर्सरी है. अमृतसर के पास स्थित गांव कोटला सुल्तान सिंह में उनका जन्म 24 दिसंबर 1924 को हुआ था. नन्हीं उम्र में ही उनका संगीत की तरफ रुझान था और महज 13 साल की उम्र में तो उन्होंने लाहौर में स्टेज परफॉर्मेंस दे दी थी. 28 हजार से ज्यादा गानों को अपनी आवाज देने वाले रफी को पद्मश्री सहित कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कम उम्र में ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया था.

मोहम्मद रफी की आवाज इतनी सुरीली और मखमली थी कि वो सीधे सुनने वाले के दिल को छू लेती थी. ये उनकी बेहतरीन आवाज का ही जादू है कि उनके निधन के 45 साल बाद भी वो लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. आज हम आपको रफी की 101वीं बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं. मोहम्मद रफी ने दो-दो शादी की थी और दोनों शादी से उनके कुल 7 बच्चे हुए थे. जबकि उनकी अंतिम यात्रा में 10 लाख लोगों की भीड़ जमा हुई थी.

14 साल की उम्र में हुई थी पहली शादी

जिस उम्र में बच्चे पढ़ाई-लिखाई और खेल कूद में मस्त रहते हैं, उस उम्र में मोहम्मद रफी एक से दो हो गए थे. उनके पैरेंट्स ने 1938 में उनकी शादी करा दी थी. उस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 14 साल थी. दिवंगत सिंगर की पहली पत्नी का नाम बशीरा बीबी था. शादी के बाद दोनों एक बेटे के पैरेंट्स बने थे.

ये भी पढ़ें: एक फकीर से मिली इंस्पिरेशन, लाहौर में 9 साल का बाल काटने वाला कैसे बन गया बॉलीवुड का सबसे बड़ा सिंगर?

दूसरी पत्नी से हुए 6 बच्चे

मोहम्मद रफी ने दूसरी शादी बिलकिस बानो से की थी. ये शादी साल 1945 में हुई थी. उस वक्त रफी की उम्र 19 साल थी. शादी के बाद रफी और बिलकिस ने 6 बच्चों का स्वागत किया था. इनमें तीन बेटे और तीन बेटियां शामिल हैं. उनके नाम शाहिद रफी, नसरीन रफी, यासमिन रफी, हमीद रफी, सईद रफी, खालिद रफी और परवीन रफी है.

मोहम्मद रफी के मोस्ट पॉपुलर गाने

रफी के लिए साल 1952 में आई फिल्म ‘बैजू बावरा’ टर्निंग पॉइंट साबित हुई थी. इसके बाद वो अपने सिंगिंग करियर में लगातार सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए. उनके सबसे लोकप्रिय गानों की बात करें तो वो है चौदहवीं का चांद, मैंने पूछा चांद से, आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, बहारों फूल बरसाओ और ये चांद सा रोशन चेहरा आदि.

अंतिम यात्रा में शामिल हुए थे 10 लाख लोग

मोहम्मद रफी का सिर्फ 55 साल की उम्र में निधन हो गया था. 31 जुलाई 1981 को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली थी. दिग्गज गायक उदित नारायण ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि मोहम्मद रफी की अंतिम यात्रा में 10 लाख लोग जुटे थे. उस वक्त जोरदार बारिश हो रही थी और लग रहा था कि कायनात भी आंसू बहा रही है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.