भीषण ठंड, घना कोहरा और प्रदूषण… जानें कैसा रहेगा आज दिल्ली-एनसीआर का मौसम
TV9 Bharatvarsh December 24, 2025 09:42 AM

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई जगह कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम है. इससे यातायात प्रभावित हो रहा है. 27 दिसंबर तक हालात कुछ ऐसे ही रहेंगे. उत्तर भारत में घने से बहुत घने कोहरे का पूर्वानुमान है. क्रिसमस के दिन दिल्ली में तापमान सामान्य के करीब रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. सुबह के समय हल्का कोहरा रहने का अनुमान है. राजधानी दिल्ली के आज के मौसम की बात करें तो न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दोपहर के समय हल्की धूप रहेगी लेकिन सुबह और रात में काफी ठंड रहेगी.

दिल्ली में सुबह हल्का से मध्यम कोहरा रहने की संभावना है. इससे विजिबिलिटी कम हो सकती है. सुबह और रात में कड़ाके की ठंड महसूस होगी. कुछ ऐसा ही मौसम एनसीआर में भी रहेगा. एनसीआर के जिलों में सुबह मध्यम से घना कोहरा रहने का अनुमान है. दिल्ली से सटे इलाकों में सुबह विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है.

नोएडा और गुरुग्राम का मौसम

बात करें नोएडा के मौसम की तो आज रात में ज्यादा ठंड पड़ने का अनुमान है. दिन में हल्की धूप के साथ तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. न्यूनतम तापमान दिल्ली की तरह ही रहने की संभावना है. वहीं, गुरुग्राम में सुबह कोहरा और रात में ठंड रहेगी. दिन में हल्की धूप और तापमान नोएडा जैसा ही रहेगा.

आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

गाजियाबाद और फरीदाबाद का मौसम

ऐसा ही मौसम गाजियाबाद और फरीदाबाद में रहेगा. यहां भी सुबह कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ेगी. घने कोहरे के चलते दिल्ली-एनसीआर में सुबह के समय वाहन चलाते समय खास सावधानी बरतें, क्योंकि विजिबिलिटी कम रहेगी. प्रदूषण की वजह से कुछ इलाकों में सांस संबंधी परेशानी महसूस हो सकती है.

दिल्ली प्रदूषण का हाल

दिल्ली में एक्यूआई अभी भी 400 पार बना हुआ है. मंगलवार सुबह भी लोग दम घोंटू हवा से बेहाल दिखे. पूरा शहर घने कोहरे और धुंध की चादर में लिपटा रहा. शहर में 27 निगरानी स्टेशन पर एक्यूआई 400 (गंभीर श्रेणी) के पार रहा. कई अन्य स्थानों पर यह अत्यंत गंभीर श्रेणी में पहुंच गया. सीपीसीबी के समीर के अनुसार, 5 स्टेशन पर एक्यूआई 450 से अधिक के साथ बहुत गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया. आनंद विहार में 470, नेहरू नगर में 463, ओखला में 459, मुंडका में 459 और सिरीफोर्ट में एक्यूआई 450 दर्ज किया गया.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.