Delhi-NCR Weather: जारी है शीतलहर का कहर… जानें आज कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
TV9 Bharatvarsh December 25, 2025 11:42 AM

दिल्ली में शीतलहर का प्रकोप जारी है. प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि, अभी भी हवा में घुले ‘जहर’ से निजात मिलती नहीं दिख रही है. बात करें मौसम की तो आज राजधानी में हल्की धुंध और कोहरा पड़ने की संभावना है. खासकर सुबह-सुबह और रात में. सुबह के समय विजिबिलिटी कम रह सकती है. मौसम ठंडा रहेगा लेकिन दिन में हल्की धूप रहेगी.

दिल्ली की तरह नोएडा में दिन में हल्की धूप और सुबह व रात में ठंड रहेगी. कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता है. गुरुग्राम के लिए घना कोहरा और रात में कड़ाके की ठंड महसूस होगी. सुबह-सुबह विजिबिलिटी कम होगी. बात करें तापमान की तो न्यूनतम 8 और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा सकता है.

AQI खराब रहने की संभावना

राजधानी और एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार बहुत खराब से गंभीर बनी हुई है. हल्के सुधार के बावजूद सर्द मौसम, कोहरा और प्रदूषण की वजह से AQI खराब ही रहने की संभावना है. एनसीआर में भी एक्यूआई स्तर बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में रहने की संभावना है. खासकर सुबह कोहरे के साथ-साथ प्रदूषक कणों के फैलने के चलते.

आज का एयर क्वालिटी इंडेक्स – (AQI) जानने के लिए यहां क्लिक करें.

हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार

सीपीसीबी का कहना है कि बुधवार सुबह राजधानी में हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार हुआ. एक्यूआई गंभीर से बहुत खराब श्रेणी में आ गया है. सुबह एक्यूआई 336 दर्ज किया गया. जबकि मंगलवार को ये 415 था. समीर ऐप के अनुसार, राजधानी के 40 वायु गुणवत्ता निगरानी केंद्र में से 36 में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया.

ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटाया गया

सुबह-सुबह दिल्ली के कुछ हिस्सों में कोहरे और धुंध के चलते विजिबिलिटी कम हो गई. आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. उधर,दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण में हल्की गिरावट होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली में ग्रैप-4 की पाबंदियों को हटा दिया है.

ग्रैप-4 के तहत दिल्ली एनसीआर में कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे. इन्हें हटा लिया गया है. हालांकि सीएक्यूएम की ओर से कहा गया है कि ग्रैप के स्टेज-1, 2 और 3 की पाबंदियां पूरे क्षेत्र में जारी रहेंगी.दिल्ली एनसीआर में 14 अक्टूबर, 19 अक्टूबर और 13 दिसंबर 2025 को सीएक्यूएम ने आदेश जारी कर ग्रैप के अलग-अलग चरणों की पाबंदियां लगाई थीं.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.