सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल
Udaipur Kiran Hindi December 26, 2025 08:44 PM

झुंझुनू, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) . जिले के भोड़की गांव के त्रिमूर्ति धाम के पास गुरूवार की रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमोरा की ओर से भोड़की की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी. सामने से आ रही गाड़ी की तेज रोशनी के कारण बाइक चालक को कुछ दिखाई नहीं दिया और बाइक बेकाबू हो गई. बेकाबू बाइक सड़क किनारे चल रहे भोड़की निवासी पुष्पेंद्र पुत्र झाबरराम गढ़वाल से टकरा गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा. इसी दौरान पीछे से आ रही एक अन्य तेज गति की गाड़ी गिरे हुए बाइक सवार के ऊपर से गुजर गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नितड़ो की ढाणी तन भोड़की निवासी कैलाश पुत्र महावीर महला के रूप में हुई है.

हादसे के बाद एम्बुलेंस से घायल पुष्पेंद्र को सीएचसी गुढ़ागौड़जी ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे झुंझुनू रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और निरीक्षण किया. फरार वाहन और चालक की पहचान के लिए भोड़की गांव के सभी रास्तों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जल्द ही पकड़कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.