दिल्ली में 'रिदम ऑफ यूनिवर्स' कार्यक्रम, एक ही लय में गूंजी वैश्विक शांति
Udaipur Kiran Hindi December 27, 2025 02:43 PM

New Delhi, 26 दिसम्बर (Udaipur Kiran) . नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में शुक्रवार को मानसिक शांति पर एक वैश्विक कार्यक्रम ‘रिदम ऑफ यूनिवर्स’ आयोजित किया गया.

यह कार्यक्रम वैश्विक आध्यात्मिक और सामाजिक संगठन शिवयोग फाउंडेशन ने मानसिक स्वास्थ्य शोधकर्ता एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक डॉ ईशान शिवानंद के नेतृत्व में आयोजित किया. इसका उद्देश्य लोगों को तनावग्रस्त माहौल से निकालकर मानसिक शांति पहुंचाना है.

इस मौके पर भारत सहित 15 देशों से आए लगभग छह हजार साधक उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने सामूहिक जप और लयबद्ध संगीत से मानसिक दृढ़ता और आंतरिक शांति का संचार महसूस किया.

इस अवसर पर डॉ. ईशान शिवानंद ने कहा, संगीत और ध्यान Indian सनातन परंपरा का सशक्त माध्यम है, जिसे आधुनिक शोध भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए वैश्विक समाधान के रूप में मान्यता दे रहा है.

यशोभूमि में ही डॉ ईशान शिवानंद के सानिध्य में आगामी दो दिनों में श्रीविद्या साधना मार्ग के अंतर्गत ललिता रुद्र त्रिशति लेवल-3 की दीक्षा साधकों को प्रदान की जाएगी.

उल्लेखनीय है कि Indian शिवयोग परंपरा से प्रेरित यह आयोजन, पारंपरिक भजन संध्या का वैज्ञानिक उन्नयन था. इसमें ध्वनि-आवृत्तियों और सजग ध्यान के माध्यम से साधकों ने गहरे मानसिक विश्राम का अनुभव किया.

—————

(Udaipur Kiran) / श्रद्धा द्विवेदी

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.