3 खिलाड़ी चोटिल फिर भी मिलेगी टीम में जगह, चौंकाने वाली खबर
TV9 Bharatvarsh December 30, 2025 10:42 AM

Australia T20 Team: ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 से ठीक पहले मुसीबत में घिर गई है. उसके तीन मैच विनर खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन खबरें हैं कि वो इसके बावजूद तीनों को ही संभावित स्क्वाड में जगह देने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी टिम डेविड, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड चोट से जूझ रहे हैं. हेजलवुड-कमिंस एशेज से बाहर हो गए हैं और डेविड बिग बैश लीग के मैच के दौरान चोट खा बैठे लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया उन्हें टीम में रखने का मन बना चुका है. बता दें टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी और यह भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।

कमिंस-डेविड की चोट है बड़ी

रिपोर्ट्स की मानें तो पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने से पहले अपनी पीठ का एक और स्कैन करवाना होगा. वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज के बाद कमिंस को पीठ में चोट लगी थी और तब से उन्होंने केवल एक टेस्ट मैच खेला है, जो कि चल रही एशेज 2025-26 सीरीज में एडिलेड में हुआ था. दूसरी ओर, टिम डेविड 26 दिसंबर को दाहिनी हैमस्ट्रिंग में ग्रेड टू की चोट लगी है और इस वजह से वो बिग बैश से बाहर हो गए हैं. लेकिन उनकी रिकवरी का समय डेविड के लिए टी20 विश्व कप के लिए समय पर फिट होने के लिए काफी हो सकता है।

कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की 2 जनवरी की समय सीमा से पहले 15 सदस्यीय टीम में पैट कमिंस को शामिल करेगा, लेकिन उनकी उपलब्धता टूर्नामेंट के नजदीक आने पर ही तय की जाएगी. जोश हेजलवुड भी जल्द गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं. पिछली टी20 सीरीज में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. ये खिलाड़ी भी हैमस्ट्रिंग की चोटों के कारण पूरी एशेज सीरीज से बाहर है.

ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में कार्यक्रम

ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 11 फरवरी को है. वो ग्रुप स्टेज में पहले दो मैच आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तहत जनवरी के अंत में पाकिस्तान में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.