टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच, अब इंग्लैंड का ये दिग्गज संभालेगा बड़ी जिम्मेदारी
TV9 Bharatvarsh January 02, 2026 02:43 AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. टीम को जल्द ही नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच मिलने वाला है. इस कोच की नियुक्त महिला प्रीमियर लीग (WPL 2026) के बाद होगी. ये जिम्मेदारी इंग्लैंड का एक दिग्गज संभालेगा. WPL 2026 के बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली है. इस दौरे से टीम को नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच मिल जाएगा.

टीम इंडिया को मिलेगा नया कोच

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंग्लैंड के निकोलस ली को टीम का नया स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच नियुक्त करने का फैसला लिया है. वह महिला प्रीमियर लीग 2026 के खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे. इस साल WPL 9 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा. इसके ठीक बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होगी, जहां 15 फरवरी से 9 मार्च तक अलग-अलग फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएंगी. एक सूत्र ने को पीटीआई को बताया, ‘डब्ल्यूपीएल के बाद ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नए स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच के रूप में कार्यभार संभालेंगे.

निकोलस ली के पास काफी अनुभव

बता दें, निकोलस ली के पास क्रिकेट और एलीट स्पोर्ट्स में लंबा अनुभव है. वह खुद एक पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं, जहां उन्होंने 13 मैचों में 490 रन बनाए थे. हाल ही में वह यूएई की आईएलटी20 लीग में गल्फ जायंट्स टीम के साथ काम कर रहे थे. इससे पहले जनवरी 2024 से दिसंबर 2025 तक उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की जिम्मेदारी संभाली. मार्च 2020 से जनवरी 2024 तक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में फिजिकल परफॉर्मेंस के हेड भी रहे थे. वहीं, अक्टूबर 2016 से मार्च 2020 तक श्रीलंका पुरुष टीम के साथ जुड़े थे.

घरेलू स्तर पर ली ने ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में मार्च 2012 से सितंबर 2016 तक लीड ट्रेनर की भूमिका निभाई थी और उससे पहले जनवरी 2010 से मार्च 2012 तक सहायक ट्रेनर रहे थे. वह एंग्लिया रस्किन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं. ली की यह नियुक्ति भारतीय महिला टीम के लिए खास इसलिए है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरा चुनौतीपूर्ण होगा. उनकी विशेषज्ञता से टीम की फिटनेस और प्रदर्शन में नई ऊर्जा आने की उम्मीद है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.