Happy New Year Film: शाहरुख-दीपिका को मिली थी दूसरी 200 करोड़ी फिल्म, पहले ही दिन तोड़ा था बड़ा रिकॉर्ड
TV9 Bharatvarsh January 02, 2026 02:43 AM

Happy New Year Film: कैलेंडर बदल चुका है. तारीख बदल चुकी है…महीना बदल चुका है और साल भी बदल चुका है. आधी रात को देश-दुनिया ने 2025 को अलविदा कहा और बाहें फैलाकर 2026 का स्वागत किया. हर कोई हैप्पी न्यू ईयर…हैप्पी न्यू ईयर कह रहा है. बॉलीवुड सेलेब्स भी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. वैसे आपको बता दें कि ‘हैप्पी न्यू ईयर’ का तूफान टिकट खिड़की पर भी देखने को मिला था. ये शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म थी जो दर्शकों को बेहद पसंद आई थी.

बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दे चुके हैं. दोनों की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर भी बॉक्स ऑफिस पर काफी सफल रही थी. ये दोनों की ऐसी दूसरी पिक्चर थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये पिक्चर साल 2014 में रिलीज हुई थी और इसने ओपनिंग डे पर बड़ा रिकॉर्ड कायम करने के अलावा और भी कई रिकॉर्ड्स पर अपना नाम लिखाया था.

बनी थी बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर

हैपी न्यू ईयर 24 अक्टूबर 2014 को रिलीज हुई थी. फिल्म में दीपिका और शाहरुख के अलावा सोनू सूद, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और विवान शाह जैसे कलाकार भी थे. इस मल्टीस्टारर फिल्म का डायरेक्शन मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान ने किया था. पहले दिन भारत में इस पिक्चर ने 42.62 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसने उस वक्त सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था.

शाहरुख-दीपिका की दूसरी 200 करोड़ी फिल्म

42 करोड़ रुपये से ज्यादा की ओपनिंग लेने वाली हैप्पी न्यू ईयर ने शुरुआती तीन दिनों में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म को मेकर्स ने 150 करोड़ रुपये के तगड़े बजट में बनाया था. भारत में इसकी कुल कमाई 200 करोड़ रुपये थी. इससे पहले दोनों की साल 2013 में आई फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने भी भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. हैप्पी न्यू ईयर की वर्ल्डवाइड कमाई 397 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी. बजट से डबल कमाई करने के चलते ये पिक्चर बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.