T20 World Cup 2026: साउथ अफ्रीका ने की टीम की घोषणा, एडेन मार्करम को कमान और मिलर को मिली जगह
CricTracker Hindi January 03, 2026 05:42 AM

आज 2 दिसंबर, शुक्रवार को साउथ अफ्रीका ने आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दें कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप को भारत श्रीलंका की सह-मेजबानी में आयोजित कर रहा है, जो 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 के बीच खेला जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को एडेन मार्करम की ही कप्तानी में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस प्रदर्शन के बाद भी क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने मार्करम पर भरोसा करते हुए उन्हें टीम की कमान सौंपी है।

इसके अलावा टीम में डेविड मिलर को भी जगह मिली है, जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी साउथ अफ्रीका टीम के साथ मौजूद थे। इसके अलावा इस 15 सदस्यीय टीम में डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, जेसन स्मिथ और जाॅर्ज लिंडे जैसे खिलाड़ियों को पहली बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए प्रोटीज टीम में जगह मिली है। ये सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाना चाहेंगे।

हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज में टीम का हिस्सा रहे रीजा हेंड्रिक्स और ओटीनल बार्टमैन को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा रियान रिकेल्टन को भी नहीं चुना गया है। अनुभवी विकेटकीपर क्विंटन डी काॅक के साथ डोनावना फरेरा पर सेलेक्टर्स ने भरोसा दिखाया है।

तो वहीं, टीम की तेज गेंदबाजी की अगुवाई एक बार फिर से कागिसो रबाडा ही करते हुए नजर आएंगे। रबाडा के अलावा टीम के पास तेज गेंदबाजी में लुंगी एनगिडी, क्वेना मफाका, मार्को यान्सेन और एनरिक नाॅर्खिया का विकल्प होगा। साथ ही अनुभवी केशव महाराज और जाॅर्ज लिंडे टीम की स्पिन गेंदबाजी को संभालेंगे।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए साउथ अफ्रीका टीम

एडेन मार्कराम (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, डेवाल्ड ब्रेविस, टोनी डी जोर्जी, कॉर्बिन बॉश, डोनोवन फरेरा, मार्को यान्सेन, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, क्वेना मफाका, डेविड मिलर, जेसन स्मिथ, लुंगी एनगिडी, कागिसो रबाडा, एनरिक नाॅर्खिया।

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.