नेपाल के भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को लैंडिंग के दौरान बुद्धा एयर का एक विमान रनवे से आगे निकल गया. गनमीत रही कि विमान रनवे से आगे जाकर रूक गया. इस घटना के बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके बाद विमान में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया.
त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि विमान काठमांडू से 55 यात्रियों को लेकर उड़ा था. शुक्रवार रात करीब 9 बजे लैंडिंग के दौरान विमान फिसलकर रनवे से करीब दो सौ मीटर आगे निकल गया. घटना में विमान को मामूली नुकसान हुआ है. इस घटना के बाद विमान को मरम्मत के लिए भिजवाया गया है. विमान में यात्रियों के अलावा सभी क्रू मेंबर्स भी बिल्कुल सुरक्षित हैं. किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है.
रनवे पर लैंड होते समय फिसला विमानप्रवक्ता रिंजी शेरपा ने बताया कि शैलेश लिंबू द्वारा संचालित विमान 901 ने शुक्रवार को काठमांडू से रात 8:23 बजे उड़ान भरी थी. विमान में चार क्रू मेंबर के साथ 55 यात्री सवार थे. विमान रात करीब 9:08 बजे रनवे पर लैंड हो रहा था, तभी अचानक किसी तकनीकी खामी के चलते वह रनवे से आगे निकल गया. इससे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. विमान हवाई पट्टी के पास एक घास वाले क्षेत्र में जाकर रुक गया. इसके बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सभी यात्री और क्रू मेंबरों को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
काठमांडू की तकनीकी टीम ने शुरू की जांचझापा के मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेलल का कहना है कि इस घटना में कोई भी शख्स घायल नहीं हुआ है. वहीं इस मामले में बुद्धा एयर ने कहा कि उसने विमान का आकलन करने के लिए काठमांडू से एक तकनीकी टीम भेजी है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये विमान इस रूट की आखिरी उड़ान पर था. विमान को भद्रपुर एयरपोर्ट पर रातभर रुकने के बाद शनिवार सुबह वापस काठमांडू के लिए उड़ान भरनी थी.