Harmanpreet Kaur के पास इतिहास रचने का मौका, WPL में सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने किया है ये कारनामा
CricketnMore-Hindi January 14, 2026 02:42 AM

Harmanpreet Kaur Record: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का छठा मुकाबला मंगलवार, 13 जनवरी को मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (MI-W vs GG-W) के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में MI की कैप्टन हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकती हैं।

WPL में 1000 रन: 36 साल की कैप्टन कौर गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में अगर 55 रनों की पारी खेलती हैं तो वो WPL में अपने 1000 रन पूरे कर लेंगी और ऐसा करने वाली WPL की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बन जाएंगी। जान लें कि मौजूदा समय में इंग्लिश ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट (31 मैचों में 1101 रन) ने ही महिला प्रीमियर लीग में हजार या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया है। बता करें अगर कैप्टन कौर की तो उनके नाम 29 मैचों की 28 इनिंग में 945 रन दर्ज हैं।

मेग लैनिंग और एलिस पेरी को पछाड़ने का मौका: हरमनप्रीत कौर गुजरात की टीम के सामने अगर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 52 रन बनाती हैं तो वो WPL में मेग लैनिंग (29 मैचों में 996 रन) और एलिस पेरी (25 मैचों में 972 रन) जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़कर दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन जाएंगी। फिलहाल वो इस रिकॉर्ड लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद हैं।

इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि हरमनप्रीत कौर के पास WPL में अपने 30 छक्के पूरे करते हुए सोफी डिवाइन और ऋचा घोष की बराबरी करने का मौका है। वो मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले में चार छक्के जड़कर ये कारनामा कर सकती हैं। अगर हरमनप्रीत कौर अपने 30 छक्के पूरे कर लेती हैं तो वो WPL में संयुक्त रूप से तीसरी सर्वाधिक छक्के मारने वाली खिलाड़ी बन जाएंगी।

गौरतलब है कि WPL में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड शेफाली वर्मा के नाम दर्ज है जिन्होंने 29 मैचों में 49 छक्के ठोके हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एशले गार्डनर हैं, जिन्होंने 27 मैचों में 32 छक्के लगाए।

Also Read: LIVE Cricket Score

WPL 2026 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मिली इलिंगवर्थ, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, अमेलिया केर, सजीवन सजना, हेली मैथ्यूज, जी कमलिनी, पूनम खेमनार, रहीला फिरदौस (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, निकोल कैरी, सायका इशाक, त्रिवेणी वशिष्ठ, क्रांति रेड्डी।

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.