हम बिकाऊ नहीं… ट्रंप को ग्रीनलैंड के PM जेंस-फ्रेडरिक नील्सन का जवाब, बोले- अपना फैसला खुद करेंगे
TV9 Bharatvarsh January 14, 2026 06:42 AM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने किसी न किसी बयान के कारण खासे सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने वेनेजुएला पर हमला कर वहां के राष्ट्रपति का अपहरण कर लिया था. वेनेजुएला से पहले ट्रंप ग्रीनलैंड को लेकर कई तरह के बयान दे चुके हैं. इसके साथ ही वे ग्रीनलैंड को खरीदने की इच्छा खुले तौर पर जाहिर कर चुके हैं. इसके अलावा ट्रंप ग्रीनलैंड पर कब्जे की धमकी भी देते रहते हैं. अब ट्रंप की इन धमकियों के बीच ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नील्सन का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.

ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री जेंस-फ्रेडरिक नील्सन ने कहा है कि ग्रीनलैंड बेचने के लिए नहीं है और यह एक स्वतंत्र देश है जो अपने भविष्य का फैसला खुद करेगा. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ग्रीनलैंड खरीदने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और कहा है कि ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है.

हमें नहीं बनना अमेरिकी- नील्सन

जेंस-फ्रेडरिक नील्सन ने जोर देकर कहा कि ग्रीनलैंड डेनमार्क के साम्राज्य के साथ एकजुट खड़ा है और NATO गठबंधन पर पूरा भरोसा है. लेकिन ग्रीनलैंड आगे भी अपने स्वतंत्रता और स्वायत्तता को बनाए रखेगा.

आगे कहा कि हम न तो अमेरिकी बनना चाहते हैं, न हम डेनिश बनना चाहते हैं. हम अभी जो हैं मतलब ग्रीनलैंडर ही बनना चाहते हैं. हम अपने ग्रीनलैंड का भविष्य अपने लोगों के साथ मिलकर ही तय करेंगे. नील्सन ने साफ किया कि कोई भी देश न तो उन्हें खरीद सकता है और न ही नियंत्रित कर सकता है.

ट्रंप ने जाहिर की थी ग्रीनलैंड खरीदने की इच्छा

ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही ग्रीनलैंड पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.उन्होंने इसको लेकर कई बार अलग-अलग तरह के बयान दिए हैं. हाल ही में उन्होंने कहा कि वे ग्रीनलैंड को खरीदने के लिए डेनमार्क के साथ एक सौदा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो अमेरिका इसे हासिल करने के लिए अन्य तरीकों का उपयोग करेगा.

ट्रंप ने दावा किया था कि ग्रीनलैंड की सामरिक स्थिति, वहां के खनिज संसाधन और आर्कटिक में रूस-चीन की बढ़ती मौजूदगी के कारण यूएस के लिए ग्रीनलैंड का होना जरूरी है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.