ग्रेटर नोएडा: पीने के पानी में मिला ई कोलाई नामक बैक्टीरिया, जानें सेहत के लिए कितना खतरनाक?
TV9 Bharatvarsh January 15, 2026 07:42 PM

ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर में गंदा पानी पीने से बीते कुछ दिनों से लोगों के बीमार पड़ने की लगातार मिल रही शिकायतों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी. उल्टी, दस्त, पेट दर्द और बुखार जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में पानी की गुणवत्ता की जांच कराई गई, जिसमें एक घर के पानी के सैंपल में खतरनाक ई कोलाई बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है. इसके बाद विभाग ने इलाके की निगरानी बढ़ा दी है. आइए जानते हैं कि पीने के पानी में मिला ये बैक्टीरिया सेहत के लिए कितना खतरनाक है.

सेक्टर डेल्टा 1 में लगातार घरों में दूषित पानी आ रहा था, जिसके कारण सेक्टर से स्वास्थ्य संबंधी शिकायतें सामने आई. इस बीच सेक्टर डेल्टा 1 में 8 लोग दूषित पानी पीने की वजह से बीमार हो गए. लोगों को पहले पेट से जुड़ी समस्याएं आई उसके बाद उल्टी और दस्त जैसी शिकायत देखने को मिली. इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जांच टीम को मौके पर भेजा गया था. टीम ने प्रभावित क्षेत्र के चार घरों से पीने के पानी के सैंपल लिए. इनमें से एक सैंपल बाहरी सप्लाई लाइन से भी लिया गया ताकि यह स्पष्ट हो सके कि समस्या घर के अंदर है या सप्लाई सिस्टम में.

पाने के पानी में मिला ई कोलाई नामक बैक्टीरिया

बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में सामने आया कि चार सैंपलों में से एक घर के पानी में ई कोलाई बैक्टीरिया मौजूद है, जो सेहत के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है. हालांकि राहत की बात यह रही कि बाकी तीन सैंपल जांच में सुरक्षित पाए गए. इसके बावजूद पूरे इलाके में एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

मलेरिया अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने बताया कि जिन अन्य तीन घरों से पानी के सैंपल लिए गए थे. वहां पानी की सप्लाई एक ही स्रोत से हो रही थी. इसके बावजूद उन सैंपलों में ई कोलाई बैक्टीरिया नहीं पाया गया. इस आधार पर आशंका जताई जा रही है कि प्रभावित घर में या तो आंतरिक पाइपलाइन में गड़बड़ी है या फिर कहीं से दूषित पानी मिल रहा है.

साथ ही जिस घर के पानी में ई कोलाई बैक्टीरिया पाया गया. उस परिवार से तुरंत संपर्क किया गया. उन्हें फिलहाल पानी उबालकर पीने साफ-सफाई बनाए रखने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है. आस पास के अन्य परिवारों को भी सतर्क रहने को कहा गया है ताकि किसी तरह की लापरवाही से बीमारी न फैले.

सेहत के लिए कितना खतरनाक है ई कोलाई बैक्टीरिया?

मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ई कोलाई बैक्टीरिया दूषित पानी और गंदगी के जरिए फैलता है. इसके कुछ कण बेहद खतरनाक होते हैं और यह खूनी दस्त,पेट में ऐंठन, उल्टी व बुखार जैसी गंभीर समस्याएं पैदा कर सकते हैं. खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों को यह ज्यादा नुकसान पहुंचा सकता है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.