इस लड़की का नाम लिज है, जो जर्मन की रहने वाली है और एक व्लॉगर है. लिज अक्सर भारत आती हैं और यहां के कल्चर को एक्सप्लोर करती हैं. भारत के ही एक स्ट्रीट फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीरें क्लिक की हैं.
राकेश नाम के फोटोग्राफर ने लिज की साड़ी में कई तस्वीरें ली हैं. लिज ने व्हाइट और रेड कलर की शिफॉन की साड़ी वियर की है, जिसमें रेड बॉर्डर दिया गया है.
इस साड़ी के साथ लिज ने बेज कलर की ब्रालेट वियर की है. लिज ने भी अपनी इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस साड़ी में लिज की खूबसूरती देखते ही बन रही है.
खुले बाल और झुमके में लिज वाकई किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने साड़ी में ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं कि, हर कोई उनकी खूबसूरती को निहार रहा है.
बता दें कि, लिज भारत में कई बार ट्रैवल कर चुकी हैं. जहां उन्होंने अब तक राजस्थान, हरियाणा, आंद्र प्रदेश और गोवा जैसी जगहें एक्सप्लोर की हैं. लिज की ये तस्वीरें देख यूजर्स भी उन्हें नेशनल क्रश बोल रहे हैं.