Republic Day 2026: क्या परेड में बिना पास के जा सकते हैं? भूलकर भी न करें ये गलती, जानें सब कुछ
TV9 Bharatvarsh January 26, 2026 11:42 AM

दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड लाइव देखना हर देशवासी का सपना होता है. ऐसे में तमाम लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि परेड देखने के लिए क्या पास या टिकट बुक करने की जरुरत होती है. अगर होती है तो वो कैसे मिलती है? दरअसल, गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है, नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं.

बता दें, गणतंत्र दिवस परेड या फिर बीटिंग रिट्रीट देखने के लिए आपको टिकट लेना जरूरी होता है. इसके बिना आप परेड या बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पर शामिल नहीं हो सकते हैं.

टिकट के साथ वैध फोटो आईडी अनिवार्य

परेड स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने कई दिशानिर्देशों जारी किए हैं. विजिटर्स के पास टिकट के अलावा वैध फोटो पहचान पत्र साथ रखना अनिवार्य है. इसे देखने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.

कहां से खरीदें टिकट

बता दें कि रिपब्लिक डे परेड की टिकटों की बिक्री पहले ही शुरू हो जाती है. जिसके टिकट आसानी से घर बैठे ऑनलाइन भी बुक करवाए जाते हैं. रिपब्लिक डे परेड के अलावा बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के टिकटों की बिक्री भी होती है. ये टिकट ऑफलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. दरअसल टिकट को सीधे आमंत्रण की वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in से खरीदा जा सकता है.

टिकट खरीदने के लिए आईडी

इसके अलावा टिकट छह जगहों पर काउंटर से भी खरीदे जाते हैं. टिकट खरीदने के लिए ओरिजिनल फोटो ID कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर ID, ड्राइविंग लाइसेंस, PAN कार्ड, पासपोर्ट और केंद्र/राज्य सरकार का जारी ID कार्ड वगैरह दिखाना होगा. तीनों इवेंट – रिपब्लिक डे, बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और बीटिंग रिट्रीट के लिए एक ही फोटो आईडी कार्ड लाना होगा.

यूरोपीय आयोग और परिषद के अध्यक्ष होंगे मुख्य अतिथि

यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंतोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे. कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह का थीम वंदे मातरम के 150 वर्ष है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समारोह की अगुवाई करेंगी, जो सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और लगभग 90 मिनट तक चलेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाएंगे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाने से होगी, जहां वह शहीदों को पूरे राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्पचक्र अर्पित करेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य अतिथियों के पारंपरिक बग्गी में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की संभावना है. राष्ट्रपति मुर्मू के साथ उनके अंगरक्षक भी होंगे जो उन्हें सुरक्षा प्रदान करेंगे.

करीब 100 सांस्कृतिक कलाकार परेड की शुरुआत करेंगे, जिसका विषय विविधता में एकता होगा. यह परेड संगीतमय वाद्यों का भव्य प्रदर्शन होगी जो देश की एकता और समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को प्रदर्शित करेगी. 129 हेलीकॉप्टर यूनिट के ध्वज फॉर्मेशन में चार एमआई-17 चार हेलीकॉप्टर पुष्प वर्षा करेंगे.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लेंगी परेड की सलामी

इसके बाद परेड की शुरुआत होगी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सलामी लेंगी. परेड का नेतृत्व परेड कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भावनिश कुमार, जनरल ऑफिसर कमांडिंग, दिल्ली एरिया करेंगे, जो दूसरे पीढ़ी के अधिकारी हैं. सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के गौरवशाली विजेता भी इसमें शामिल होंगे. इस दल में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (मानद कैप्टन) योगेंद्र सिंह यादव (सेवानिवृत्त) और सूबेदार मेजर संजय कुमार शामिल होंगे.

अशोक चक्र विजेता मेजर जनरल सी. ए. पिथावालिया (सेवानिवृत्त) और कर्नल डी. श्रीराम कुमार भी दल का हिस्सा होंगे. परेड में यूरोपीय संघ (ईयू) की एक छोटी सैन्य टुकड़ी भी शामिल होगी. पहली बार, परेड में भारतीय सेना का चरणबद्ध ‘बैटल ऐरे फॉर्मेट’ प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें हवाई घटक भी शामिल होगा. इसमें एक उच्च गतिशीलता वाला टोही वाहन और भारत का पहला स्वदेश निर्मित बख्तरबंद हल्का विशेष वाहन शामिल होगा.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.