यूट्यूबर की टीम इतनी दबंग! मुरादाबाद में उस्मान भारती के ग्रुप ने युवक को पीटा, ठेले पर बैठाकर ले गए थाने
TV9 Bharatvarsh January 29, 2026 03:43 AM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विवादित यूट्यूबर और कॉमेडियन उस्मान भारती के साथ की लड़कियों ने एक युवक को सड़क पर ही जमकर पीटा और फिर युवक को पीटते हुए एक ठेले पर बैठाकर पाकबड़ाथ थाने तक ले गईं है. साथ में लोगों की भारी भीड़ वीडियो बनाती और गंदी-गंदी गलियां देती चल रही थी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में लड़कियां छेड़खानी की बात कहती नजर आ रही हैं, जबकि पुलिस ने छेड़खानी की बात से इनकार किया है. पाकबड़ा पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की दी गई है.

सोशल मीडिया पर अपनी अलग पहचान बनाने वाले यूट्यूबर और कॉमेडियन उस्मान भारती अपनी टीम के साथ पाकबड़ा थाना इलाके के बुधबाजार स्थित एक होटल पर कुछ खाने रुके थे. इसी बीच वहां पर मौजूद लड़कों ने लड़कियों को देखकर गंदे कमेंट्स किए इस दौरान उनकी बहसबाजी भी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई. लड़कियों ने भी युवक को जमकर पीटा, फिर एक ठेले पर युवक को बैठाकर पीटते हुए थाना पाकबड़ा तक ले गए. इस बीच इनके साथ लोगों की भारी भीड़ थी. कई लोग वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं. इन्हीं में से किसी ने पूरी घटना का वीडियो वायरल कर दिया.

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस ने छेड़खानी की घटना से इनकार किया है. साथ ही यूट्यूबर लड़के और लड़कियों की इमरान नाम के लड़के से किसी बात को लेकर लड़ाई बताई है. ये सभी एक दुकान पर कुछ खा रहे थे, फैजान और सनी के साथ मारपीट हुई थी. लड़ाई में इमरान की तरफ से भी कुछ लोग थे. सभी को थाने लाया गया है सभी से पूछताछ की जा रही है. जांच कर वैधानिक कार्रवाई की बात भी कही है.

‘बीच-बचाव में मेरे साथ भी हुई अभद्रता’

कॉमेडियन उस्मान भारती ने घटना को लेकर बताया कि हम हलीम चावल खा रहे थे. मुझे बदतमीज बोलने लगे फिर लड़कियों को बोलने लगे. ये सभी लड़कियां मेरा स्टाफ हैं, मेरे साथ शूटिंग करती हैं, कॉमेडी प्रोग्राम करते है, बीच बचाव में मेरे भी लगा है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.