Guess Who: ‘सदी के महानायक’ यानी अमिताभ बच्चन ने साल 1969 में बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे और आज 56 सालों के बाद 83 साल की उम्र में भी वो काम कर रहे हैं. अभिनय के प्रति उनकी लगन और समर्पण की हर कोई मिसाल देता है. अमिताभ बच्चन ने अपने साढ़े पांच दशक से ज्यादा के करियर में 180 से भी ज्यादा फिल्में की हैं और अपनी कई फिल्मों में वो विजय नाम का किरदार निभा चुके हैं. जिन फिल्मों में वो विजय बने उनकी संख्या 20 से भी ज्यादा है. लेकिन, आपको बता दें कि अमिताभ के अलावा एक और एक्टर ऐसा है जो कई बार इस नाम के साथ बड़े पर्दे पर उतर चुका है.
यहां हम आपसे जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, उनका हिंदी सिनेमा से कोई ताल्लुक नहीं है. बल्कि वो साउथ सिनेमा में काम करते हैं और 90 के दशक से बतौर लीड एक्टर एक्टिव हैं. इससे पहले उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट भी काम किया है. खास बात ये है कि इस एक्टर का असली नाम भी विजय ही है. तो चलिए बिना देर किए आपको बता देते हैं कि यहां बात हो रही है थलपति विजय की. आइए जानते हैं कि किन 11 फिल्मों में वो विजय नाम का किरदार निभा चुके हैं?
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट किया था डेब्यू51 वर्षीय थलपति विजय का असली नाम जोसफ विजय चंद्रशेखर है. 22 जून 1974 को उनका जन्म चेन्नई में हुआ था. विजय ने अपने पिता और डायरेक्टर एस. ए. चंद्रशेखर की कई फिल्मों में काम किया है. विजय का एक्टिंग करियर साल 1984 में आई फिल्म ‘वेत्री’ से शुरू हुआ था. इसमें उनके किरदार का नाम विजय था. इसके अलावा वो बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दो और फिल्मों ‘वसंता रागम’ (1986) और ‘ईथु एंगाल नीथी’ (1988) में भी विजय बने थे.
बतौर लीड एक्टर पहली ही फिल्म में बने थे विजय
View this post on Instagram
A post shared by Vijay (@actorvijay)
थलपति विजय ने साल 1992 में सिर्फ 18 साल की उम्र में लीड एक्टर के रूप में अपना डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘नालैया थीरपू’ थी. इसका डायरेक्शन उनके पिता ने ही किया था. इसमें भी उन्होंने विजय नाम का ही किरदार निभाया था. इसके बाद वो सेंधुरापांडी, रसिगन, देव, विष्णु, नेरुकु नेर, प्रियामानवाले और थेरी जैसी फिल्मों में भी विजय नाम से बड़े पर्दे पर नजर आए हैं.