नाक रगड़वाई, जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया… हापुड़ में मां-बेटे संग हैवानियत करने वाले 4 अरेस्ट
TV9 Bharatvarsh January 29, 2026 08:43 AM

उत्तर प्रदेश के हापुड के गढ़ कोतवाली पुलिस ने ग्राम शाहपुर चौधरी में प्रजापतिसमुदाय के युवक और उसकी मां को अपमानित करते हुए गांव में घुमाने व मारपीट करने के मामले में 4 दलित आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले की एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में वायरल हुई थी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है .

गढ़ कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर चौधरी गांव निवासी दीपक चौधरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गांव के मंदिर पर हनुमान चालीसा एवं पूजा-पाठ का कार्यक्रम किया जा रहा था. इसी दौरान गांव का एक दलित युवक वहां पहुंचा और देवी देवताओं को गाली देने लगा. इसपर उसका विरोध करते हुए उसे गाली गलौज करने से रोका गया था. 26जनवरी को वह गांव से बाहर किसी कार्य से जा रहा था, कि तभी दलित समाज के कुछ युवकों ने उसे रोककर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.

जूतों की माला पहनाकर घूमाया

आरोपियों ने युवक की मां को भी मौके पर बुला लिया. उसके बाद हम दोनों मां बेटे से बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के सामने हम मां-बेटे की जबरन नाक रगड़वाई और जबरन जूतों-चप्पलों की माला डालकर गांव में घुमाया गया. अपमान की यह घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब वायरल हो रही है.

चार आरोपी अरेस्ट

इस घटना के बाद पीड़ित पक्ष के कई लोग कोतवाली गढ़ पहुंचे और 10 युवकों के खिलाफ नामजद शिकायती पत्र दिया गया. इनमें से एक आरोपित युवक को पुलिस में दारोगा बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.