Border 2 Box Office Collection: 200 करोड़ छापते ही 'बॉर्डर 2' का कहर, 6 दिनों में इन चार 1000 करोड़ी फिल्मों का किया काम तमाम!
TV9 Bharatvarsh January 29, 2026 01:44 PM

Border 2 Box Office Collection: बॉलीवुड को साल 2026 में जैसी शुरुआत की जरूरत थी, वैसी ‘बॉर्डर 2’ ने दे दी है. सनी देओल की फिल्म से सबको उम्मीदें भी काफी ज्यादा थी, क्योंकि 28 साल बाद सीक्वल आया है. लेकिन 3 घंटे 9 मिनट की फिल्म काफी अच्छी है. न सिर्फ सनी पाजी, बल्कि वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है. ‘बॉर्डर 2’ को रिलीज हुए 6 दिन पूरे हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म ने कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खासकर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ को कहीं से भी आगे निकलने का मौका सनी देओल देना नहीं चाहते. फिलहाल अच्छी बात यह है कि फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से भी 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जानिए छठे दिन कितने करोड़ कमाए हैं.

वैसे तो वीक डेज में कमाई को बनाए रखने की टेंशन सबसे ज्यादा होती है. और फिलहाल ‘बॉर्डर 2’ की कमाई तेजी से गिर रही है. पर फिर भी फिल्म को बचे हुए 2 दिन 10 करोड़ रुपये से ऊपर रहना होगा. जिसके बाद वीकेंड में फिर से कहर बरपा पाएगी. हालांकि, पहले तीन दिन फिल्म को तगड़ा फायदा हुआ है. रिपब्लिक डे के मौके पर ही फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. लेकिन अभी कारोबार में कमी आई है, फिर भी धुरंधर को कहीं से आगे नहीं निकलने दिया. समझिए कैसे.

6 दिनों में ‘बॉर्डर 2’ की कमाई

सैकनिल्क की रिपोर्ट सामने आ गई है. जिसके मुताबिक, फिल्म ने छठे दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से बस 13 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जबकि, पिछले दिन 20 करोड़ का कलेक्शन हुआ था. बात पहले दिन की करें तो ओपनिंग 30 करोड़ रुपये के साथ हुई थी. दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़, तीसरे दिन-54.5 करोड़ और चौथे दिन 59 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अबतक भारत से टोटल 213 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. जबकि, 5 दिनों में दुनियाभर से 277 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था. जल्द ही 300 करोड़ के क्लब में एंट्री कर लेगी. साथ ही ओवरसीज से 37.25 करोड़ कमाए थे.

ये भी पढ़ें: Box Office Collection: धुरंधर-बॉर्डर 2 के बीच चिरंजीवी की मन शंकर ने लगाई डबल सेंचुरी, चौंका देगा ढाई हफ्तों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

पहले 6 दिनों में इन 1000 करोड़ी फिल्मों का खेल खत्म!

पहले 6 दिनों में भारत से बॉर्डर 2 ने 213 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. जिसके आगे धुरंधर टिक नहीं पाई. फिल्म ने रणवीर सिंह की धुरंधर, आमिर खान की दंगल, प्रभास की कल्कि और राम चरण की RRR का काम तमाम कर दिया. इन चारों फिल्मों का ऑल टाइम कलेक्शन 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है.

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.