Jokes: पेपर देते समय एक बच्चा गुमसुम सा था, Madam: तुम confused क्यों हो ? बच्चा: चुप रहा.. पढ़ें आगे
Varsha Saini January 29, 2026 02:05 PM

Joke 1:

घर जाते हुए WhatsApp देख रहा था, पडोस के
घर में कब पहुँच गया पता ही नहीं चला  
.
और आश्चर्य ये है कि
.
उस घर की औरत ने चाय बनाकर दी
.
सीरियल में ध्यान होने के कारण उसे भी
नहीं पता चला…
.
हद तो तब हो गई जब….
मैं चाय पी रहा था कि उसका पति घर आया
और मुझे देखते ही बोला…
.
” Sorry गलत घर में आ गया” कहकर बाहर
निकल गया..!
वो बेचारा… Facebook में व्यस्त था!!

Joke 2:

नये संस्कारः
यदि आपके घर कोई पधारें
तो उसे पानी पूछने से पहले कहिये
प्रणाम,
लाइये मैं आपका फोन चार्जिंग पर लगा देँ

.
कसम से दिल से दुआ देगा सामने वाला….
फिर मिठाई बिस्कुट पूछने से पहले पूछइए
क्या आप WI FI का पासवर्ड लेना चाहेंगे?
मेहमान खुशी से पगला जायेगा !
अतिथि देवो भवः.

d

Joke 3:

लड़का शादी के लिए लड़की देखने गया ..
.
उसने सोचा , क्यों न लड़की से
अंग्रेजी में बात करूँ
उसने लड़की से पूछा
इंग्लिस चलेगी ना …?
.
लड़की शरमाते हुए बोली – जी प्याज
और नमकीन साथ हो तो देशी भी चलेगी ..

Joke 4 :

पेपर देते समय एक बच्चा गुमसुम सा था ..
Madam: तुम confused क्यों हो ?
बच्चा: चुप रहा
Madam: क्या तुम पैन भूल गए ?
बच्चा फिर चुप रहा
Madam: क्या रोल नं भूल गए?
बच्चा फिर चुपचाप रहा.
.
Madam: क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
.
बच्चा : अरे चुप हो जा मेरी माँ !!
इधर मै पर्चियां गलत सब्जेक्ट की ले
आया और तुझे पेन पेंसिल की आग लगी है…

s

Joke 5:

ख़तरों के खिलाडी व्हाट्सएप जोक्स

“”इसे पढ़ना मना हैं”
(खतरा)

जहाँ लिखा होता हैं, थूकना मना हैं.
लोग वहीं थूकते हैं।

जहाँ लिखा होता हैं, कचरा फेकना मना हैं.
लोग वहीं कचरा फेकते हैं।

जहाँ लिखा होता हैं, गाड़ी खड़ा करना मना हैं.
लोग वहीं गाड़ी खड़ा करते हैं।

जहाँ लिखा होता हैं, इस काम को नही करना हैं.
लोग उसी काम को जानबूझ के करते है।

अब आप अपने को ही देख लीजिए,

सबसे ऊपर लिखा हैं”इसे पढ़ना मना हैं”. लेकिन पढ़ेगें
जरूर….. ।।”

© Copyright @2026 LIDEA. All Rights Reserved.