नहीं रोका गया मस्जिद का अवैध निर्माण, प्रशासन ने उठाया यह कदम
Krati Kashyap September 20, 2024 02:27 PM
हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील में एक मस्जिद में किए जा रहे कथित गैरकानूनी निर्माण को गुरुवार को प्रशासन ने ढहा दिया. लक्सर के तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि मोहल्ले में बनी इस मस्जिद में खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर गैरकानूनी निर्माण किया जा रहा था, जिसे हटा दिया गया है. लंबे समय से विवादित इस मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य के विरोध में हिन्दू जागरण मंच ने धरना प्रदर्शन भी किया था. उन्होंने कहा कि इस संबंध में कम्पलेन मिलने पर प्रशासन ने निर्माणकर्ताओं से मस्जिद में गैरकानूनी निर्माण रोकने को बोला लेकिन इसके बाद भी निर्माण बदस्तूर जारी रहा.

onhdjem8 shimla 625x300 11 September 24

‘भारी पुलिसबल की मौजूदगी में हटाया गैरकानूनी निर्माण’

तहसीलदार ने कहा कि जब इंकार करने पर भी मस्जिद में अवैध निर्माण नहीं रुका तो प्रशासन मे भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे उसे ध्वस्त कर दिया. मौके पर लोगों ने निर्माण हटाने का विरोध किया मगर मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी मे प्रशासन ने गैरकानूनी निर्माण हटा दिया. तहसीलदार चौहान ने कहा कि इस संबंध में हिंदू जागरण मंच ने लक्सर के उपजिलाधिकारी को कम्पलेन दी थी और उनके आदेश पर हुई जांच में निर्माण कार्य को गलत पाया गया. उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर संबंधित पक्ष से निर्माण कार्य रोकने को बोला गया लेकिन जब कार्य नहीं रुका तो उसे मौके पर जाकर हटाना पड़ा.

‘मौके पर डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा सके निर्माणकर्ता’

चौहान ने कहा कि मस्जिद के लोग अपने पास निर्माण कार्य की अनुमति की बात कहते रहे लेकिन मौके पर वे ऐसे कोई डॉक्यूमेंट्स नहीं दिखा सके. उन्होंने कहा कि निर्माण पक्ष को अनुमति के डॉक्यूमेंट्स के साथ उपजिलाधिकारी के यहां पेश होने को बोला गया है. हिंदू जागरण मंच की लक्सर इकाई के अध्यक्ष जोत सिंह पुंडीर ने कहा कि कुछ सालों पहले रेलवे की जमीन पर एक समुदाय ने गैरकानूनी निर्माण किया था जिसे उच्च न्यायालय के आदेश पर हटा दिया गया था. उन्होंने इल्जाम लगाया कि वहां से गैरकानूनी निर्माण हटने के बाद उन्होंने लक्सरी मोहल्ले मे गैरकानूनी निर्माण करना प्रारम्भ कर दिया.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.