चेन्नई टेस्ट में विराट कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, इस खास फेहरिस्त में बनाई जगह
एबीपी लाइव September 20, 2024 07:42 PM

Most Runs On Indian Soil In International Cricket: चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 376 रन बनाए. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम महज 149 रन बना सकी. इस तरह भारतीय टीम को 227 रनों की बड़ी बढ़त मिली. टीम इंडिया की शुरूआत दूसरी पारी में अच्छी नहीं रही. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी पवैलियन लौट गए. बहरहाल, विराट कोहली ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. विराट कोहली ने भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में 12 हजार रनों का आंकड़ा छू लिया है. पहली पारी में विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान का बल्ला दूसरी पारी में भी खामोश रहा. इस बार विराट कोहली 17 रन बनाकर चलते बने.

वहीं, विराट कोहली के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 113 मैचों में 49.16 की एवरेज से 8848 रन बनाए हैं. टेस्ट फॉर्मेट में विराट कोहली 29 शतक जड़ चुके हैं. इसके अलावा 30 बार पचास रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं. साथ ही विराट कोहली के नाम रिकॉर्ड 7 दोहरा शतक दर्ज है. वनडे फॉर्मेट में विराट कोहली ने 93.54 की स्ट्राइक रेट और 58.18 की एवरेज से 14866 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 50 शतक बनाए हैं. जबकि इस बल्लेबाज ने 72 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है.

ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर

इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी विराट कोहली का बल्ला खूब चला है. विराट कोहली ने 125 टी20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है. इस फॉर्मेट में विराट कोहली ने 137.04 की स्ट्राइक रेट और 48.7 की एवरेज से 4188 रन बनाए हैं. टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली ने 1 बार शतक लगाने का कारनामा किया है. इसके अलावा पूर्व भारतीय कप्तान ने 38 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. भारत के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली का बेस्ट स्कोर क्रमशः 254, 183 और 122 रन है.

Warch: ऋषभ पंत के साथ सहमत होने की मिली सजा! रोहित शर्मा को मोहम्मद सिराज से मांगनी पड़ी माफी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.