यूएन महासचिव गुटेरेस ने की माली आतंकी हमले की निंदा
Indias News Hindi September 20, 2024 07:42 PM

संयुक्त राष्ट्र, 20 सितंबर . संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने माली के बामाको में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया, “महासचिव ने 17 सितंबर को माली के बामाको में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है.”

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, दुजारिक के बयान में कहा गया है कि गुटेरेस ने पीड़ितों के परिवारों के साथ-साथ प्रभावित सरकार और माली के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है, जिनमें संयुक्त राष्ट्र गार्ड इकाई के एक सदस्य भी शामिल हैं.

उनके बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने माली सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि इस घृणित हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की जवाबदेही तय की जाए.

माली के सुरक्षा एवं नागरिक संरक्षण मंत्रालय ने बताया कि माली की राजधानी बामाको में एक जेंडरमेरी परिसर पर मंगलवार को हमला हुआ. अब घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है.

हालांकि अभी तक माली की सरकार ने इस हमले में हताहतों की संख्या का खुलासा नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 70 से अधिक लोग मारे गए और 200 से अधिक अन्य घायल हो गए.

पीएसएम/केआर

The post यूएन महासचिव गुटेरेस ने की माली आतंकी हमले की निंदा first appeared on indias news.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.