श्री काशी विश्वनाथ धाम में भगवान गणेश की विशेष आराधना, संकष्टी चतुर्थी मनी
Newsindialive Hindi September 22, 2024 06:42 AM

वाराणसी, 21 सितम्बर (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ धाम में विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर शनिवार को भगवान गणेश की विशेष आराधना की गई। विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी पर्व पर अन्न, वस्त्र, फल आदि के दान एवं व्रत का विशिष्ट महत्व है। इस विशिष्ट तिथि पर विधि विधान पूर्वक विघ्नहर्ता गणेश जी की आराधना से जीवन में आने वाली विघ्न बाधाओं का निराकरण तथा मनोवांछित अभिलाषा की पूर्ति होती है।

इस अवसर पर मंदिर न्यास के सदस्य पं. दीपक मालवीय, प्रो. ब्रज भूषण ओझा, संयुक्त पुलिस आयुक्त डाॅ एस. चन्नप्पा, मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र के साथ न्यास के अधिकारियों ने त्रिसंध्य विनायक विग्रह के समीप सामूहिक पूजन अनुष्ठान में भाग लिया। मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। साथ ही जीवन में आनी वाली बाधाएं भी समाप्त होती हैं।

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.