Diwali Stock Picks: इस दिवाली को खास बनाएंगे Angel One समेत ये 10 शेयर्स; 47% तक बंपर रिटर्न की उम्मीद, जानें मोतीलाल ओसवाल की टॉप 10 पिक्स
et October 26, 2024 11:42 PM
नई दिल्ली: हम देश की सबसे बड़ी फेस्टिवल दिवाली 2024 के करीब पहुंच चुके हैं बाजार में भी रौनक बढ़ रही है. दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ भी जमा हो रही है. वहीं दूसरी तरफ आने वाली दिवाली से पहले शेयर बाजार का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं है. मार्केट में लगातार करेक्शन देखा जा रहा है. भारतीय लोग दिवाली को एक शुभ अवसर के तौर पर देखते है आमतौर पर दिवाली के शुभ अवसर पर निवेशक अपनी पोर्टफोलियो में बदलाव करके नए शेयर्स को जोड़ते है. इस बीच डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने 2024 की दिवाली को ध्यान में रख करके 10 ऐसे शेयर का सुझाव दिया है जिनमें करीब 47 फ़ीसदी तेजी की संभावना नजर आ रही है. आईसीआईसीआई बैंक शेयरआईसीआईसीआई बैंक शेयर पर 1400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है आईसीआईसीआई बैंक शेयर से करीब 11.5% तेजी की संभावना है. सितंबर क्वार्टर के दौरान आईसीआईसीआई बैंक ने अपने प्रतिस्पर्धी बड़े बैंकों के उलट अच्छी क्वार्टर रिजल्ट पेश की है नेट अर्निंग 15 फ़ीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ बढ़ी है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयरएचसीएल टेक्नोलॉजीज शेयर पर 2,300 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है शेयर से 24.3% तेजी की संभावना है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए अपने ग्रोथ गाइडेंस को रिवाइज करते हुए 3.5 फ़ीसदी–5 फ़ीसदी सालाना कर दिया है. एलएंडटी शेयरएलएंडटी शेयर से 27% तेजी की उम्मीद है इस शेयर पर करीब 4,250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है. कंपनी इस समय ऑफशोर विंड प्रोजेक्ट पर अपना फोकस कर रही है. कंपनी ने हाल में ही 100 मिलियन डॉलर का एक आर्डर भी जीत लिया है टाइटन शेयरटाइटन कंपनी के शेयर पर ₹4300 का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है इस शेयर से करीब 31 फ़ीसदी तेजी की संभावना जताई गई है टाइटन कंपनी इस समय मजबूत प्रतिस्पर्धी पोजीशन में मौजूद है इस वजह से कंपनी अन्य दूसरे ज्वैलरी ब्रांड कंपनियों के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रही है ज़ोमैटो शेयरऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफार्म ऐप कंपनी जोमैटो के शेयर पर 330 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है इस शेयर से करीब 30 फ़ीसदी तेजी की संभावना बताई गई है मोतीलाल ने फाइनेंशियल ईयर 2024-2027 में राजस्व 55% CAGR से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है इप्का लैबोरेटरीज शेयरइप्का लैबोरेटरीज शेयर से 22 फीसदी उछाल की उम्मीद जताई जा रही है इस शेयर पर 1950 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया आपको बता दे कि यह एक प्रमुख भारतीय दवा कंपनी है जो फॉर्मूलेशन और एपीआई पर अधिक फोकस करती है फाइनेंशियल ईयर 2024 और 27 में कंपनी से मजबूत अर्निंग ग्रोथ की उम्मीद की जा रही है एंजल वन शेयरएंजल वन शेयर पर 4,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है इस शेयर से करीब 47 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है सितंबर क्वार्टर में कंपनी की प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में सालाना आधार पर 39 फ़ीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है जिस वजह से 420 करोड रुपए पर पहुंच गई है फाइव स्टार शेयरफाइव स्टार शेयर से 16 फ़ीसदी तेजी की उम्मीद है इस शेयर पर 1000 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है फाइव स्टार कंपनी ग्रोथ के लिए अच्छी कंडीशन में नजर आ रही है उम्मीद की जा रही है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में कंपनी का AUM ग्रोथ 35% तक रहने का अनुमान है अंबर इंटरप्राइजेज शेयरअंबर इंटरप्राइजेज शेयर पर 7350 रुपए का टारगेट प्राइस निर्धारित किया गया है इस शेयर से करीब 20 फ़ीसदी तेजी की संभावना नजर आ रही है अंबर इंटरप्राइजेज कंपनी कई सारे सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ के लिए अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. ज़ेन टेक्नोलॉजीज शेयरज़ेन टेक्नोलॉजीज शेयर पर 1,900 रुपये का टारगेट प्राइस दिया गया है इस शेयर से 11.8% की तेजी की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दे कि यह कंपनी ड्रोन सेगमेंट में अपना बिजनेस ऑपरेट करती है(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.