देखें ODI सीरीज की टीम के खिलाड़ियों की लिस्ट
Krati Kashyap October 30, 2024 11:27 AM

इंग्लैंड की टीम पाक का टेस्ट दौरा समाप्त करने के बाद अब वेस्टइंडीज के दौरे पर पहुंच चुकी है, जहां पर उसे तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस दौरे पर उन्हें सबसे पहले वनडे सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसको लेकर क्रिकेट वेस्टइंडीज की तरफ से टीम का घोषणा कर दिया गया है, जिसमें जहां कुछ प्लेयर्स की स्थान बरकरार देखने को मिली है तो वहीं शिमरन हेटमायर की लंबे समय के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. हेटमायर ने अपना अंतिम वनडे मैच भी इंग्लैंड टीम के विरुद्ध ही खेला था. वहीं इस सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप संभालते हुए नजर आएंगे.

खराब फॉर्म की वजह से हुए थे हेटमायर टीम से बाहर

शिमरोन हेटमायर ने अपना अंतिम वनडे मैच पिछले वर्ष दिसंबर के महीने में खेला था, जिसके बाद अब उनकी इस फॉर्मेट में विंडीज टीम में वापसी देखने को मिली. हेटमायर के बाहर होने का बड़ा कारण उनका लगातार खराब फॉर्म था. वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पिछली वनडे सीरीज हाल में ही समाप्त हुए श्रीलंका के दौरे पर खेली थी, जहां पर उन्हें 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज में जहां इंग्लैंड टीम की नजरें अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर होगी तो वहीं वेस्टइंडीज 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी स्थान को बनाने की रेस में बने रहने के लिए खेलेगी. वर्ष 2023 में हिंदुस्तान में हुए वनडे वर्ल्ड कप के लिए विंडीज टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई थी, जिसके चलते वह अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं है.

इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम:

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जायडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर.

वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे – 31 अक्टूबर (एंटिगुआ)

दूसरा वनडे – 2 नवंबर (एंटिगुआ)

तीसरा वनडे – 6 नवंबर (बारबाडोस)

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.