Fire on Banquet Hall: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में बुधवार तड़के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मृत्यु हो गई. ऑफिसरों ने यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि घटना तड़के करीब साढ़े तीन बजे सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के निकट की है जब अचानक ‘लोटस ग्रेनेडियोर’ बैंक्वेट हॉल में भयंकर आग लग गई.
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद तीन बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग के कर्मचारी पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की विकराल लपटों को देखते हुए 10 और गाड़ियां मंगवानी पड़ी.
उन्होंने कहा, ‘‘हॉल में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन प्रवेंद्र नामक एक आदमी अंदर फंसा रह गया और उसकी मृत्यु हो गई.”
उन्होंने कहा कि प्रवेंद्र पेशे से इलेक्ट्रिशियन था. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया, ‘‘बैंक्वेट हॉल का ढांचा अधिकतर रूप से लकड़ियों से बना था जिसके चलते कम समय में ही आग ने विकराल रूप ले लिया. करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.”
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. एक साल पहले 21 नवंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल में वेल्डिंग का काम करने के दौरान आग लग गई थी, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था.