Bihar News: चाचा पर लगा युवक की आंख निकालने का आरोप
Krati Kashyap October 30, 2024 11:27 AM

Bihar News: भागलपुर जिले में जमीन के टकराव में एक पुरुष की आंख निकाल लेने का इल्जाम पीड़ित के चाचा पर लगा है मुद्दा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बलुआचक गांव का है जहां एक आदमी पर अपने सहोदर भतीजे का किडनैपिंग करके उसकी आंख बाहर निकाल देने का इल्जाम लगाया गया है जख्मी पुरुष को उपचार के लिए उनके परिजन हॉस्पिटल लेकर आए नेत्र वार्ड में उसे भर्ती करके उपचार किया जा रहा है घायल पुरुष बलुआचक के रहने वाले रामबरण यादव का छोटा बेटा विकास कुमार उर्फ सिंटू है

नेत्र वार्ड में चल रहा इलाज

भागलपुर के मायागंज हॉस्पिटल में एक पुरुष को उपचार के लिए लाया गया जिसपर उसके चाचा के द्वारा जानलेवा धावा किए जाने की बात कही गयी पुरुष के चाचा पर इल्जाम है कि भतीजे को अगवा किया और उसकी आंख निकाल ली घटना मंगलवार की बतायी जा रही है परिजनों ने पुरुष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है जख्मी पुरुष जगदीशपुर में ही एक गैस एजेंसी में काम करता हैघटना के पीछे गोतियारी लड़ाई और जमीन टकराव कहा जा रहा है

चाचा पर अगवा करके आंख निकालने का आरोप

जख्मी पुरुष के मौसेरे भाई रविश राज ने कहा कि मंगलवार को सिंटू गांव से बाहर अपनी खेत की तरफ गया था इल्जाम लगाया कि इस दौरान उसके बड़े पापा समेत उनके दो बच्चों ने सिंटू का किडनैपिंग कर लिया उसे किसी और स्थान लेकर गए और घास काटने वाले कचिया से उसकी बायीं आंख निकाल दी दायें आंख को भी बुरी तरह चोटिल किया धावा करने के बाद सिंटू को अधमरा स्थिति में छोड़ वहां से फरार हो गये किसी ग्रामीण ने यह देख उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी

क्या कहे जगदीशपुर थानाध्यक्ष

परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली तो भागे हुए मौके पर आए उसे उठाकर पहले क्षेत्रीय हॉस्पिटल में और फिर वहां से रेफर किये जाने के बाद मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया इधर, मुद्दे को लेकर जगदीशपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विशाल आनंद ने कहा कि घायल पुरुष फिलहाल हॉस्पिटल में इलाजरत है आवेदन मिलने के बाद मुद्दे में विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.