Australia vs Pakistan 2nd ODI: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 9 विकेट से हरा दिया. यह मुकाबला शुक्रवार को एडिलेड में खेला गया. पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के एक मैच में दिलचस्प नजारा देखने को मिला. मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान डीआरएस के लिए एडम जाम्पा से पूछा. उन्होंने जाम्पा की सलाह के बाद डीआरएस लिया और उनका नुकसान हो गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है.
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी थी. जाम्पा उसके लिए नंबर 10 पर बैटिंग करने आए. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से 34वां ओवर नसीम शाह कर रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद पर रिजवान ने अपील की. लेकिन अंपायर ने कोई इशारा नहीं दिया. रिजवान ने इसके बाद जाम्पा से पूछा कि डीआरएस लेना चाहिए या नहीं. जाम्पा ने कहा, 'जरूर लेना चाहिए.'
रिजवान ने लिया डीआरएस और हो गया नुकसान -
रिजवान ने डीआरएस लिया तो गेंद बैट से थोड़ा ऊपर थी. वह बल्ले से छूकर नहीं गई. लिहाजा एडम जाम्पा को नॉट आउट करार दिया गया. इस तरह पाकिस्तान का एक डीआरएस बेकार गया.
पाकिस्तान ने दर्ज की शानदार जीत -
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 164 रनों का लक्ष्य रखा था. टीम 35 ओवरों में ऑल आउट हो गई. उसके लिए सबसे ज्यादा 35 रन स्टीव स्मिथ ने बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने महज 1 विकेट गंवाकर 26.3 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. सैम अयूब ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. अब्दुल्ला शफीक 64 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. बाबर आजम 15 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पाकिस्तान ने 9 विकेट से मैच जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया ने जीता था सीरीज का पहला मैच -
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इसका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से जीता था. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीत लिया. अब सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच रविवार को पर्थ में खेला जाएगा. यह निर्णायक मुकाबला होगा.
Mohammad Rizwan: Should I take the review?
— Abdullah Neaz (@cric___guy) November 8, 2024
Adam Zampa: Yes, you should
- Rizwan takes the review and DRS says Not-out. 😂#AUSvsPAK #AUSvPAK #PAKvAUS pic.twitter.com/2BtnoKnGlL
यह भी पढ़ें : IND vs PAK: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं जाएगी पाकिस्तान, हो गया फैसला! जानें कहां होंगे मैच