क्या आपको भी WhatsApp पर आया है शादी का इनविटेशन कार्ड? जानिए इस नए स्कैम की पूरी कुंडली और बचने का तरीका
GH News November 13, 2024 08:14 PM

Invitation Card Scam : देश-दुनिया में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बीच आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके ईजाद किए जा रहे हैं.

WhatsApp Scam : स्कैमर और चालबाजों का गिरोह हमेशा मासूम लोगों का बैंक अकाउंट खाली करने की फिराक में रहता है. बढ़ती टेक्नोलॉजी, इंटरनेट और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बीच ऑनलाइन स्कैम का भी नया-नया तरीका सामने आने लगा है. भारत में ज्यादातर लोग मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, और शादी के सीजन में लोग ऑनलाइन ही अपने परिजनों को शादी का इनविटेशन कार्ड शेयर करते हैं. लेकिन अगर किसी अनजान नंबर से आपको कोई मैसेज या शादी का इनविटेशन कार्ड मिले, तो आपको तुरंत सावधान हो जाना चाहिए. हैकर्स द्वारा लोगों को ठगने का एक नया स्कैम मार्केट में आया है, जिसके जरिए फोन हैक कर यूजर्स के अकाउंट खाली किए जा रहे हैं.

कैसे की जाती है ठगी?

साइबर ठग और हैकर्स अब लोगों को व्हाट्सएप पर एक APK फाइल भेजते हैं, जो ऊपर से दिखने पर शादी का इनविटेशन कार्ड जैसा दिखाई देता है. अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिले तो उस पर तुरंत क्लिक करने से पहले एक बार मोबाइल नंबर पर जरूर ध्यान दें. अगर वो किसी अनजान नंबर से मैसेज आया है तो आपको APK फाइल पर क्लिक करने से बचना चाहिए. APK फाइल डाउनलोड करते ही आपको फोन में एक वायरस इंस्टॉल हो सकता है, जिससे आपके स्मार्टफोन की पूरी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा सकता है. इसकी मदद से ठग आपके फोन में मौजूद डेटा चोरी कर सकते हैं, जैसे- प्राइवेट डेटा, बैंकिंग डिलेटल, कॉन्टेक्ट नंबर, फोटो-वीडियो आदि.

पुलिस ने जारी किया अलर्ट

इस व्हाट्सएप स्कैम को लेकर पुलिस ने भी अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने को कहा है. हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी और साइबर क्राइम विभाग के DIG मोहित चावला के मुताबिक अगर आपको कोई ऐसा मैसेज आता है तो, तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं.

कैसे बचें?

इन दिनों देश-दुनिया में तेजी से बढ़ रहे साइबर क्राइम के बीच आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है. लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके ईजाद किए जा रहे हैं. जैसा कि हमने पहले बताया, अगर आपको किसी अनजान नंबर से मैसेज में कोई लिंक या फाइल आती है तो उस पर क्लिक करने से पहले नंबर की अच्छे से जांच कर लें. खासकर कोई एप्लिकेशन फाइल मैसेज में आता है तो उसे डाउनलोड करने से बचें. अगर यह किसी पहचान के नंबर से न आए, तो इसे बिना चेक किए डाउनलोड न करें. अक्सर ठग आपके किसी जानकार का व्हाट्सएप हैक कर भी आपको ऐसे मैसेज भेज सकते हैं. इसलिए अच्छा यही है कि किसी फाइल को डाउनलोड करने से पहले आप उस नंबर पर कॉल करके कंफर्म कर लें.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.