म्‍यूचुअल फंड और SIP वाले गिरते बाजार में क्या करें? देश के बड़े फाइनेंशियल एक्सपर्ट ने दिया इसका सीधा जवाब
सुष्मित सिन्हा November 17, 2024 06:12 PM

भारतीय शेयर बाजार में लगभग हर हफ्ते गिरावट देखने को मिल रही है. निफ्टी अपने रिकॉर्ड हाई लेवल से 10 फीसदी तक टूट चुका है. जबकि, सेंसेक्स भी अपने हाई लेवल से 8,500 अंक नीचे आ चुका है. ऐसे में बाजार की यह स्थिति देखकर रिटेल इन्वेस्टर परेशान हैं. खासतौर से सिस्‍टेमेटिक इनवेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) के जरिए शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक इससे कंफ्यूजन में हैं कि उनको क्या करना चाहिए. हालांकि, म्‍यूचुअल फंड की बात करें तो इसके जरिए शेयर मार्केट में पैसा लगाने का ट्रेंड बढ़ा है. लेकिन एसआईपी वाले फिलहाल परेशान हैं.

लाइव मिंट से बात करते हुए, दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट और वित्तीय सलाहकार दीपक अग्रवाल कहते हैं कि निवेशकों को बाजार की गिरावट से घबराना नहीं चाहिए. बल्कि, इस समय तो उन्हें अपने निवेश को और ज्यादा बढ़ा देना चाहिए. उनका कहना है कि अगर बाजार की गिरावट को देखते हुए आप एसआईपी रोकने की सोच रहे हैं तो ये गलत कदम होगा. मार्केट करेक्शन के दौर में खरीदारी को अच्छा माना जाता है.

एसआईपी में निवेश करते समय आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. एसआईपी में निवेश को लेकर कहा जाता है कि इसकी शुरुआत जितनी जल्दी करेंगे और इसे जितने लम्बे समय तक जारी रखेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा. इसके अलावा इस तरह के निवेश में अनुशासित रहना जरूरी है. जैसे- आपने जिस तारीख को अपनी एसआईपी शुरू की है, कोशिश करें की हर महीने इसी तारीख को आपका निवेश  हो जाए. अगर आप एसआईपी में निवेश कर रहे हैं तो इसे लॉन्ग टर्म के लिए रखें. इसके अलावा अगर समय के साथ आपकी आय में बढ़ोतरी होती है तो कोशिश करें की अपना इनवेस्टमेंट भी बढ़ा दें.

बाजार भले ही गिर रहा है, लेकिन यूचुअल फंड में निवेश बढ़ रहा है. अकेले अक्टूबर 2024 की बात करें तो इस महीने एसआईपी से म्‍यूचुअल फंड में निवेश 25,322.74 करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया, जो सितंबर 2024 में 24,508.73 करोड़ रुपये था. वहीं अक्टूबर 2023 में SIP के योगदान की बात करें तो ये 16,928 करोड़ रुपये था, जिससे यह साफ है कि एक साल में इसमें 49.6 फीसदी की वृद्धि हुई है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर 2024 में SIP अकाउंट्स की संख्या भी सितंबर 2024 के मुकाबले बढ़ी है. अक्टूबर 2024 में जहां   SIP अकाउंट्स की संख्या 10,12,34,212 थी. वहीं सितंबर 2024 में SIP अकाउंट्स की संख्या 9,87,44,171 थी.

© Copyright @2024 LIDEA. All Rights Reserved.