उप्र में पछुआ हवाओं से धड़ाम हुआ पारा, सिहर उठे लोग
Udaipur Kiran Hindi January 02, 2025 10:42 PM

कानपुर, 2 जनवरी . पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पछुआ हवाओं का असर उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. गुरुवार को अचानक पारा धड़ाम हो गया और कानपुर में 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच गया. यही हाल लगभग पूरे प्रदेश का रहा. मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी होने से आगामी दिनों में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है.

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एस एन सुनील पांडे ने गुरुवार को बताया कि पहाड़ों पर इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ जबरदस्त सक्रिय है. इनकी वजह से जमकर बर्फबारी हो रही है. पछुआ हवाएं उत्तर प्रदेश के गंगा के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर रही हैं. इन सर्द भरी हवाओं से कानपुर का तापमान न्यूनतम तापमान बुधवार को 10 डिग्री सेल्सियस था, वह आज 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. अचानक 5 डिग्री सेल्सियस तापमान कम होने से सिहरनभरी सर्दी बढ़ गई और लोग कांप उठे. इसके साथ ही आसमान में कोहरा छाया रहा और दृश्यता भी 2 किलोमीटर की बजाय 400 मीटर तक ही सीमित रही. इससे हाईवे व सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए. उन्हाेंने आगे बताया कि आगामी दिनों में जिस प्रकार पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, उससे पूरी संभावना है कि शीतलहर अपना रौद्र रूप दिखाएगी. ऐसे में शीतलहर से बचने के लिए खासकर बुजुर्ग लोग घरों पर ही रहें और अलाव का सहारा लें. इसके साथ ही सुबह शाम की सैर करना इन दिनों नुकसानदायक हो सकता है. हालांकि यह सर्दी या शीतलहर फसलों के लिए खासकर गेहूं की फसल को बहुत लाभकारी होगी. वहीं आलू और सरसों की फसल में माहू रोग लगने की आशंका है. ऐसे में किसान भाई दवाओं का छिड़काव करें.

—————

/ अजय सिंह

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.