आपकी तबीयत ठीक होने पर मुलाकात करेंगे , कपिल देव ने कांबली से कहा
Navjivan Hindi January 02, 2025 10:42 PM

 महान हरफनमौला कपिल देव ने भारत के पूर्व बल्लेबाज विनोद कांबली से वादा किया है कि वह जल्दी ही उनसे मुलाकात करेंगे । कांबली को मूत्रमार्ग में संक्रमण की शिकायत पर 21 दिसंबर को ठाणे के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था । डॉक्टरों ने बाद में कहा कि 52 वर्ष के कांबली के दिमाग में भी थक्का जम गया था ।

कांबली को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई । आकृति अस्पताल के निदेशक शैलेष ठाकुर ने बताया कि अस्पताल में रहने के दौरान कांबली ने भारत के 1983 विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव को वीडियो कॉल भी किया जिन्होंने मदद की पेशकश की ।

वीडियो कॉल के दौरान कांबली ने कहा ,‘‘ हैलो कपिल पाजी । आप कैसे हो ।’’ कपिल ने इस पर कहा ,‘‘ मैं तुमसे मिलने आऊंगा । तुम अब ठीक लग रहे हो । दाढी भी रंग ली है । जल्दबाजी मत करो । कुछ दिन और अस्पताल में रहना पड़े तो रह जाओ । डॉक्टर से पूछ लो कि दो दिन और रूकने की जरूरत है क्या । जब ठीक हो जाओगे तो मैं तुमसे मिलूंगा ।’’

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.