Himachali Khabar
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देश दे दिए गये। परीक्षा को लेकर बड़ी खबरे अभी सामने आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के डेटशीट में बदलाव किया है।
आपको बता दें कि हर शनिवार को होने वाली 10वीं कक्षा की परीक्षा की तिथियां बदली गईं हैं। वहीं, 12वीं कक्षा के दो विषयों की डेट बदली गई है। गौरतलब है कि 12वीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी और 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से शुरू होंगी।
बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा के अनुसार दसवीं कक्षा की हिंदी की परीक्षा जो 28 फरवरी को होनी थी वह अब 7 मार्च को होगी। पांच मार्च को होने वाली सोशल साइंस की परीक्षा 17 मार्च को होगी। मैथमेटिक्स परीक्षा 7 मार्च की जगह 28 फरवरी को होगी।
इसी के साथ ही आपको बता दें कि म्यूजिक, डांस फिजिकल एजुकेशन सहित एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा 17 मार्च के बजाय पांच मार्च को होगी। 15 मार्च को 12वीं कक्षा का पॉलिटिकल साइंस का पेपर था। इस दिन अब केमिस्ट्री, अकाउंटेंसी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की परीक्षा होगी। इसी के साथ ही पॉलिटिकल साइंस की परीक्षा 12 मार्च को होगी।