1400 केस, 11 करोड़ जुर्माना, सांसद और मदरसे तक फंसे… हिंसा के बाद संभल में बिजली चोरी का लगा जोरदार 'करंट'
Himachali Khabar Hindi January 22, 2025 08:42 AM

संभल में पकड़े गए बिजली चोरी के 1400 केस

उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा हुआ है. बिजली निगम की टीम ने अब तक इस मामले में 1400 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए हैं. इनमें स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क के अलावा 16 मस्जिद एवं दो मदरसों भी शामिल हैं. इस टीम ने बिजली चोरी के आरोपियों के खिलाफ 11 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना भी लगाया है. इसमें निगम ने अब तक 20 लाख रुपये से अधिक की वसूली भी कर ली है. वहीं बाकी रकम की वसूली की कवायद जारी है.

बिजली निगम की ओर से चलाए गए विशेष अभियान को देखते हुए संभल में 22 मस्जिदों एवं एक चर्च की ओर से नए कनेक्शन के लिए आवेदन भी मिले हैं. अभी तक इन मस्जिदों ओर चर्च में भी बिजली का वैध कनेक्शन नहीं था. बता दें कि जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान यहां दंगे भड़के थे. पुलिस और प्रशासन ने दंगों पर कंट्रोल पाने के बाद यहां अतिक्रमण के खिलाफ अभियान छेड़ दिया.

एक ही रात में बिजली चोरी के 42 मामले

इस दौरान बिजली के खंभों पर तारों का जाल देखकर बिजली निगम ने भी बिजली चोरी पकड़ने का अभियान शुरू कर दिया. पहले ही दिन हुई ताबड़तोड़ छापेमारी में एक ही रात के अंदर 42 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई. वहीं एक सप्ताह तक लगातार चले अभियान में बिजली निगम ने कुल 1400 केस बनाए. इस दौरान पुलिस फोर्स की मदद से बिजली निगम की टीम ने सांसद जियाउर्रहमान के घर भी दबिश दी और बिजली चोरी का खुलासा किया. इसी क्रम में बिजली निगम की टीम ने सभी लोगों पर 11 करोड़ से अधिक का जुर्माना भी लगाया.

हटाए जा रहें हैं पुराने मीटर

निगम अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान अभी जारी है. अब इस अभियान में स्मार्ट मीटर को भी शामिल कर लिया गया है. इस व्यवस्था के तहत पुराने मीटर हटाकर नए और स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं. अब तक 10 हजार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं. संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि अब तक 20 लाख रुपये की वसूली भी हो चुकी है. बाकी रकम की वसूली की कवायद जारी है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.