WhatsApp यूजर्स के कई अकाउंट में हैकर्स ने की सेंधमारी, Meta ने कंफर्म किया साइबर अटैक
GH News February 03, 2025 07:10 PM

Whatsapp Hacked: मेटा ने कंफर्म किया है की व्हाट्सएप अकांउट्स पर हैकर्स ने साइबर अटैक किया है. जिसका आरोप इजराइल की स्पाईवेयर कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशन पर लगा है.

Zero Click Attack on Whatsapp: WhatsApp के कई यूजर्स के अकांउट हैक हो गये हैं. इस बात की जानकारी Meta ने हाल ही में दिया है. इस हैंकिग में हैकर्स ने जीरो क्लिक टेकनीक का यूज किया है. कुछ दिनों पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि WhatsApp के कुछ यूजर्स हैकर्स के निशाने पर हैं. अब मेटा ने इस बात की पुष्टि की है कि WhatsApp के कई यूजर्स के अकांउट हैक हुए थे. WhatsApp के यूजर्स को हैक करने का आरोप इजराइल की स्पाईवेयर कंपनी पैरागॉन सॉल्यूशन लगा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी ने एडवांस्ड टेकनीक का इस्तेमाल करके इस हैकिंग को अंजाम दिया है.  

कितने अकाउंट हुए हैक?

जानकारी के अनुसार, हैकर्स ने कुल 90 लोगों के WhatsApp अकाउंट्स को अपना निशाना बनाया था. अंदाजा लगाया जा रहा है हैकिंग में यूजर्स के पर्सनल डाटा को हैकर्स ने चुराया है. इन 90 लोगों मं कई जर्नलिस्ट और बड़े लोग शामिल हो सकते हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. Meta के अनुसार, हैकर्स ने कुछ चुनिंदा लोगों को अपना शिकार बनाया था. जो कि अलग-अलग देशों से हैं.  

जीरो क्लिक टेकनीक का इस्तेमाल 

ऐसा कहा जा रहा है कि हैकर्स ने हैकिंग के लिए जीरो क्लिक टेक्नीक का यूज किया है. जीरो क्लिक टेक्निक का मतलब होता है कि हैकर बिना किसी क्लिक के आपके डिवाइस तक पहुंच सकता है और आपके पर्सनल डेटा को चुरा सकता है. जीरो क्लिक हैकिंग की एक ऐसी टेक्नीक है जिससे आपको कानों-कान खबर नहीं होगा की आपका डिवाइस हैक हो गया है.  

Gmail ने अपने यूजर्स को किया सतर्क 

Gmail की तरफ से अपने यूजर्स के लिए एख वॉर्निंग जारी किया गया और सभी यूजर्स हैकिंग से जुड़ी घटनाओं को लेकर सावधान रहने के लिए कहा गया है. Gmail के दुनिया भर में लगभग 2500 करोड़ यूजर्स है. आपको बता दें कि Gmail का यूजरबेस काफी बड़ा है और यूजर्स के Gmail में अकाउंट में कई सारे सेंसटिव जानकारी हो सकती है. 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.