Delhi: Axis My India के एग्जिट पोल में BJP को बहुमत, AAP को कितनी सीटें?
The Quint February 07, 2025 01:39 AM

Delhi Elections Exit Polls 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर एक्सिस माई इंडिया (Axis My India) का एग्जिट पोल आ गया है. इसके मुताबिक भी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनती दिख रही है. एक्सिस माई इंडिया के मुताबिक, बीजेपी को 45 से 55 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी को सिर्फ 15 से 20 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को एक सीट मिल सकती है.

अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 48 फीसदी वोट मिल सकते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 42 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया है. कांग्रेस को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, साउथ दिल्ली की 10 सीटों में से 5 बीजेपी और 5 आम आदमी पार्टी को मिल सकती हैं. नार्थ ईस्ट दिल्ली की 10 में से 6 सीटें बीजेपी जीत सकती है जबकि 4 पर AAP जीत हासिल कर सकती है. इसी तरह चांदनी चौक की 10 सीट में 7 बीजेपी और 3 आम आदमी पार्टी जीत सकती है.

नई दिल्ली में बीजेपी को 10 में से 7 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है. AAP के खाते में तीन सीटें जा सकती है. पूर्वी दिल्ली की 10 सीटों में से बीजेपी को 8 और AAP को 2 सीट मिल सकती हैं. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली की 10 सीटों में से 8 पर बीजेपी और 2 पर AAP की बढ़त दिखाई गई है. उत्तर पश्चिम दिल्ली की 10 सीटों में से 9 पर बीजेपी और 1 पर AAP को जीत मिलने का अनुमान है.
किस जाति ने किस पार्टी को किया वोट?

एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को वाल्मीकि, जाटव और मुस्लिम समुदाय के वोट्स सबसे ज्यादा मिलने का अनुमान है. इन वर्गों का 50 से 75 फीसदी वोट AAP को मिल सकता है.

वहीं बीजेपी को सामान्य वर्ग से सबसे ज्यादा समर्थन मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक, सामान्य वर्ग का 68 फीसदी वोट बीजेपी को मिलने का अनुमान है. ब्राह्मण और राजपूत वोटर्स बीजेपी का साथ देते दिख रहे हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, 74 फीसदी मुस्लिम वोट्स आम आदमी पार्टी को जबकि 15 फीसदी वोट्स कांग्रेस के खाते में जाने का अनुमान है. बीजेपी सिर्फ 5 फीसदी मुस्लिमों का समर्थन मिलता दिख रहा है. 6 फीसदी मुसलमानों का वोट अन्य उम्मीदवारों के पक्ष में जा सकता है.
क्या कहता है टुडेज चाणक्य का एग्जिट पोल

टुडेज चाणक्य द्वारा किए गए एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि AAP दूसरे स्थान पर है. बीजेपी को 51 (± 6), आम आदमी पार्टी को 19 (± 6) सीटें मिलने का अनुमान है.

टुडेज चाणक्य के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी के नेतृत्व वाली गठबंधन को 49% वोट शेयर मिल सकता है. वहीं, अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को 41% वोट मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 10 फीसदी वोट जाते दिख रहे हैं.

बता दें कि बुधवार, 5 फरवरी को आए ज्यादातर एग्जिट पोल्स में भी बीजेपी की जीत की भविष्यवाणी की गई है. अगर यह अनुमान सही साबित होते हैं, तो दिल्ली में बीजेपी 26 साल बाद सत्ता हासिल कर सकती है. हालांकि, अंतिम परिणामों में बदलाव संभव है.

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.