सैम कोंटास ने खुद किया बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों श्रीलंका टेस्ट की ऑस्ट्रेलिया टीम से किया गया उन्हें रिलीज?
CricTracker Hindi February 09, 2025 01:42 AM
Sam Kontas (Pic Source-X)

इस समय ऑस्ट्रेलिया टीम श्रीलंका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच को सैम कोंटास ने मिस कर दिया था। हाल ही में युवा खिलाड़ी ने इस मैच को मिस करने को लेकर अपना पक्ष रखा है।

बता दें कि, सैम कोंटास ने हाल ही में भारत के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ युवा खिलाड़ी ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए तमाम फैंस का दिल जीत लिया था। सैम कोंटास को श्रीलंका दौरे की ऑस्ट्रेलिया टीम में भी शामिल किया गया था लेकिन उन्हें इस टेस्ट सीरीज के बीच में ही बिना मैच में भाग लिए रिलीज कर दिया। यही नहीं टीम मैनेजमेंट ने उस्मान ख्वाजा के साथ विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को ओपनिंग का जिम्मा सौंपा।

सैम कोंटास ने CODE Sports को बताया कि, ‘जब मुझे टीम में शामिल किया गया था तो मुझे बहुत ही सम्मानित महसूस हुआ था। यही नहीं स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा जैसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से मुझे काफी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में पता चला। इन मुश्किल परिस्थिति में कैसी बल्लेबाजी की जाए इसके बारे में उन्होंने मुझे काफी बताया। मुझे समझ में आ गया है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। यह मेरे लिए काफी बड़ी सीख है और मुझे टेस्ट टीम में वापस शामिल होने के लिए एक और मौका दिया गया है और इसे मैं दोनों हाथों के साथ लेना चाहूंगा।

ट्रेविस हेड शानदार बल्लेबाज है और इसी वजह से उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। वो इस खेल के लीजेंड है और हमेशा ही धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं।’

शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे युवा खिलाड़ी

युवा खिलाड़ी सैम कोंटास शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। आगामी मैच में सलामी बल्लेबाज अपने फॉर्म में वापस आने को देखेंगे और एक बार फिर से नेशनल टीम में अपने चयन का बेसब्री से इंतजार करेंगे। भारत के खिलाफ उन्होंने सिर्फ बल्ले से ही शानदार प्रदर्शन नहीं किया था बल्कि फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ी थी।

ऑस्ट्रेलिया टीम की बात की जाए तो श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट को उन्होंने लंबे अंतर से अपने नाम किया था। इस समय खेले जा रहे हैं दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान के ऊपर दबाव बनाया हुआ है। दूसरे टेस्ट को भी कंगारू टीम जरूर जीतना चाहेगी।

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.