शिमला, 12 फरवरी . हमीरपुर से सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के निधन को अत्यंत दुःखद बताते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास ने अपना संपूर्ण जीवन प्रभु श्रीराम की सेवा और भक्ति में समर्पित कर दिया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास की स्मृतियां सदैव हमारे हृदय में जीवित रहेंगी. प्रभु श्रीराम से मेरी प्रार्थना है कि उनके परिजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति मिले और अपने इस अनन्य भक्त को श्रीचरणों में स्थान दें.
पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने आगे कहा कि आचार्य सत्येंद्र दास लंबे समय तक श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे और उन्होंने अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके निधन से राम भक्तों में शोक की लहर है. ॐ शांति.
—————
शुक्ला