Fatty Liver Symptoms: आजकल की व्यस्त और अनियमित जीवनशैली के कारण Fatty Liver की समस्या आम हो गई है. शुरुआत में इसे मामूली समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन इसके लक्षण बढ़ने पर जीना मुश्किल हो सकता है. इस बीमारी में लिवर में सूजन आ जाती है, जिससे व्यक्ति को उल्टी, जी मचलने जैसी परेशानियां होने लगती है. इसमें हालत इतनी खराब हो जाती है कि व्यक्ति का खाना खाना दूभर हो सकता है. खाना ना खाने पर शरीर में कई बीमारियां पनप जाती हैं, जिससे यह परेशानी गंभीर रूप ले लेती है. इससे बचाव के लिए आइए जानते हैं Fatty Liver के कारण और लक्षणों के बारे में.
Fatty Liver एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लिवर में फैट जमा हो जाता है. यह दो प्रकार का होता है:
Non-Alcoholic Fatty Liver Disease (NAFLD): यह उन लोगों में होता है जो शराब नहीं पीते हैं. इसमें लिवर में फैट जमने का मुख्य कारण होता है खराब लाइफस्टाइल. खराब लाइफस्टाइल और खान-पान के कारण लिवर में सूजन आ जाती है.
Alcoholic Fatty Liver Disease (AFLD): यह उन लोगों में होता है जो अधिक मात्रा में शराब पीते हैं. शराब इनके लिवर को कमजोर बना देती है, जिससे थोड़ा भी वेट लिवर झेल नहीं पाता. इसीलिए इनमें फैटी लिवर का मुख्य कारण शराब का पीना है.
कई बार Fatty Liver अधिक वजन होने के कारण भी हो सकता है. इसके अलावा अधिक प्रोसेस्ड फूड खाने से लिवर में फैट जमा हो सकता है. अधिक मात्रा में शराब पीने से लिवर को नुकसान पहुंचता है. बता दें कि डायबिटीज के मरीजों में Fatty Liver का खतरा अधिक होता है. इसीलिए डायबिटीज वाले मरीज थोड़ा संभलकर खान-पान करें.
नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)