नई दिल्ली। आगरा में एक और सुसाइड का मामला सामने आया है। आत्महत्या करने वाले का नाम जितेंद्र कुमार उर्फ बंटी बघेल है। जितेंद्र ने भी सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया है जिसमें उसने अपनी गर्लफ्रेंड और उसके परिवारवालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। जितेंद्र का कहना है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है। मृतक का एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। आगरा पुलिस ने जितेंद्र की गर्लफ्रेंड और उसके परिवारवालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतक जितेंद्र आगरा के किरावली में अछनेरा थाना क्षेत्र का निवासी थी। वो किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। 16 फरवरी को उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जितेंद्र के मरने के बाद परिजनों को पता चला कि आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया था और सुसाइड नोट भी छोड़ा था। वीडियो में जितेंद्र ने बताया कि जिस लड़की से वो प्यार करता था उसका नाम नीरू है और उसने शादी के नाम पर जितेंद्र से थोड़े-थोड़े करके लगभग 7 लाख रुपए हड़प लिए। प्रेमिका इसके बावजूद शादी की बात को टालती रही। इसके बाद जब जितेंद्र ने अपना पैसा वापस मांगा तो उसकी प्रेमिका ने अपने घरवालों के साथ मिलकर उसे धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद आए दिन जितेंद्र को धमकियां मिलने लगीं और इन्हीं धमकियों से परेशान होकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
वीडियो के आधार पर जितेंद्र के परिजनों ने थाना अछनेरा में जितेंद्र की प्रेमिका नीरू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर में नीरू के पिता कमल सिंह फौजी, दो भाई सौरभ और मनोज तथा मां मीना देवी के का नाम भी लिखाया गया है। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही आगरा के रहने वाले टीसीएस मैनेजर मानव शर्मा का भी सुसाइड का मामला सामने आया है। मानव ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली थी। उसने वीडियो में रोते हुए कहा था, प्लीज मर्दों के बारे में कोई बात करे, वह बहुत अकेले हो जाते हैं।
The post appeared first on .