क्या प्रेग्नेंसी में खाई जाने वाली Painkiller, बच्चे में पैदा कर सकता है ADHD Disorder? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
GH News March 03, 2025 10:09 AM

Pregnancy Painkiller Side Effects: प्रेग्नेंसी के समय जब ज्यादा दर्द होता है तो कुछ पेनकिलर्स खाने की सलाह दी जाती है. मगर क्या आप जानते हैं कि वे पेनकिलर्स आपके आने वाले बच्चे पर कैसा असर डाल रही हैं?

Painkillers in Pregnancy: प्रेग्नेंसी किसी भी मां के लिए बेहद नाजुक वक्त होता है. इस समय वह हर एक काम बड़ा सोच-समझकर करती है. तमाम तरह की दवाईयों से लेकर खाना-पीना सब बच्चे के स्वास्थ्य के अनुसार ही चुनती है. मगर कई बार ऐसे समय में मां को असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता है, जिसको वह चाहकर भी बिना दवा के सह नहीं पाती. इसके लिए कई लोग पैरासिटामोल जैसे पेनकिलर्स खाने की सलाह देते हैं. मगर यह दवा आपके बच्चे के न्यूरोलॉजिकल डेवलपमेंट में बाधा डाल सकती है. इससे आने वाले बच्चे को ADHD जैसा डिसऑर्डर का खतरा हो सकता है.

रीसर्च में हुआ खुलासा

US के कुछ साइंटिस्ट ने हाल ही में हुई इस रीसर्च में बताया कि एक प्रेग्नेंट ब्लैक महिला के ब्लड में acetaminophen पाया गया. यह रसायन महिला में 3 गुना ज्यादा था, जिससे उसके आने वाले बच्चे को ADHD डिसऑर्डर का खतरा बना हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि गर्भावस्था में पेनकिलर खाने से बच्चे के मस्तिष्क के विकास पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. पेनकिलर बच्चे के मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर के स्तर को बदल सकते हैं, जो ध्यान और व्यवहार को नियंत्रित करते हैं.

क्या है ADHD की बीमारी

ADHD एक न्यूरोडेवलपमेंटल विकार है, जो बच्चे के व्यवहार और ध्यान को प्रभावित करता है. ADHD से पीड़ित बच्चे में ध्यान केंद्रित करने, शांत रहने और आवेगों को नियंत्रित करने में कठिनाई होती है. इस समस्या से निपटने के लिए कई थेरेपीज और मां-बाप का अपने बच्चे पर ध्यान देने की जरूरत होती है.

फिर प्रेग्नेंसी में दर्द के लिए क्या करें?

अगर प्रेग्नेंसी के समय आपको असहनीय दर्द का सामना करना पड़ रहा है तो पेनकिलर्स लेने की बजाय, आप गर्म या ठंडी सिकाई कर सकते हैं. इसके अलावा मालिश भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ज्यादा भयंकर दर्द होने पर आप डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.

नोट: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है. इसे केवल सुझाव के तौर पर लें. इस तरह की किसी भी जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. (Photo Credit- Printerest)

 

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.