लखनऊ: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक नवविवाहिता दुल्हन से जुड़ा ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। बता दें सुहागरात के दिन दुल्हन ने दूल्हे और उसके परिवार को नशीली चाय पिला दी, जिससे सभी बेहोश हो गए। इसके बाद दुल्हन ने अपने दोस्तों को घर बुलाकर ऐसा कारनामा किया कि होश आते ही दूल्हे समेत परिवार वाले हक्के-बक्के रह गए.
मामला गौंडा थाना क्षेत्र के गांव बासौली का है, जहां 28 फरवरी को गुलवीर सिंह की शादी लखीमपुर खीरी की सीमा देवी से हुई थी। यह शादी बिचौलिया हरिओम ने तय कराई थी, जिसके लिए दो लाख रुपये भी लिए गए थे। शादी के बाद 1 और 2 मार्च को पारंपरिक रस्में निभाई गईं। वहीं 3 मार्च की रात सीमा ने अपने साथियों को फोन कर घर बुलाया और परिवार को नशीली चाय पिला दी। आरोप है कि किसी दवा का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे पूरा परिवार बेहोश हो गया। इस दौरान दुल्हन अपने साथियों के साथ 25 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गई।
आंख खुली तो क्या देखा?अगली सुबह जब परिवार के लोगों को होश आया, तो दुल्हन घर से गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। जब घर की अलमारी खोली गई, तो नकदी और गहने भी गायब थे। इसके बाद परिवार को ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने गौंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी दुल्हन और उसके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: