बूंदी न्यूज़ डेस्क - दो बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। सड़क हादसा शाहपुरा से बूंदी आते समय हुआ। हादसा शक्करगढ़ थाना क्षेत्र का है। शक्करगढ़ थाने के हैड कांस्टेबल सियाराम मीना ने बताया- राजेंद्र गोस्वामी (44) बूंदी के लंकागेट क्षेत्र का रहने वाला था।
वह बाइक पर शाहपुरा से बूंदी लौट रहा था। शक्करगढ़ टोल प्लाजा पर बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के भाई राधेश्याम ने बताया- राजेंद्र कुछ वर्षों से बूंदी में रेडीमेड कपड़ों का काम कर रहा था। वह मंगलवार को बाइक पर शाहपुरा गया था। वहां से मेले में दुकान लगाने की रसीद कटाकर लौट रहा था।
शक्करगढ़ थाना क्षेत्र में टोल के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों घायल हो गए। राजेंद्र को उपचार के लिए बूंदी अस्पताल लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में कोटा रेफर कर दिया गया। देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राजेंद्र चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। राजेंद्र के एक बेटा और एक बेटी है।