हाइवे पर भीषण हादसाः दो वाहनों की टक्कर में 8 लोगों की मौत-मच गया हाहाकार..
Himachali Khabar Hindi March 10, 2025 04:42 PM

सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में सिटी कोतवाली इलाके में दो वाहनों की टक्कर में 8 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। इनमें से 8 गंभीर घायलों को रीवा रेफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक सीधी से एक परिवार के 22 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उपनी गांव के पास तूफान जीप वाहन एक बल्कर से टकरा गया। आमने-सामने हुई भिड़ंत में 8 लोगों की जान चली गई। ग्रामीणों और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।

इस दौरान तूफान से घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद 8 गंभीर घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया। 5 लोगों का रीवा जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

हादसे में आठ की हुई मौत
कुंजलाल साहू पिता लखपत साहू, 32 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
एतवरिया साहू पति राजमन साहू, उम्र 48 वर्ष, निवासी पड़रिया थाना बहरी जिला सीधी
गंगा साहू पिता सहदेव साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी अमिलिया, सीधी
एतवरिया साहू पति दीनदयाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
सुखरजुआ पति श्यामलाल साहू, उम्र 34 वर्ष, निवासी देवरी थाना बहरी जिला सीधी
फूलकली साहू पति तीरथ साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
सुशीला साहू पति लालमन साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी देवरी जिला सीधी
एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी है

© Copyright @2025 LIDEA. All Rights Reserved.