खेल डेस्क। भले ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के अपने पहले ही मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन मैच में टीम के एक युवा स्पिन गेंदबाज ने अपनी चमक बिखेर सुर्खियां हासिल है। इस गेंदबाज का नाम अपने शायद ही पहले सुना हो।
चेपॉक की धीमी पिच पर मुंबई इंडियंस ने 24 साल के लेफ्ट आर्म रिस्ट स्पिनर विग्नेश पुतुर को रोहित शर्मा के इमपैक्ट सब्स्टिट्यूट के तौर पर उतारा। विग्नेश पुतुर ने अपने पहले ही मैच में चार ओवरों में 32 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। आपको बता दें कि विग्नेश पुतुर ने इससे पहले सीनियर स्तर पर मैच भी नहीं खेला था।
वह केवल अंडर-14 और अंडर-19 स्तर पर खेलकर ही आईपीएल में आए हैं। एक बेहद ही साधारण परिवार से आते हैं। इस युवा स्पिन गेंदबाज के पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं। आपको बता दें कि विग्नेश पुतुर शुरुआती दिनों में वो लेफ्ट आर्म से तेज गेंदबाजी करते थे। बाद में वह लेग स्पिन करने लगे।